(Image Credit-Instagram)
IPL के इस सीजन में फैन्स को MI टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है। इस बीच हार्दिक एक दम टेंशन फ्री हैं, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिला है और वो अपने खास लोगों के साथ Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने खास पोस्ट शेयर किया रोहित शर्मा के लिएठीक 14 साल पहले यानी की साल 2011 में आज ही के दिन रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था, ऐसे में इस खास मौके पर MI के सोशल मीडिया पर हिटमैन के लिए खास पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट मे शामिल है रोहित की Animated तस्वीर और साथ ही उनके पास रखी है की 5 ट्रॉफी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-14 साल पहले मुंबई के लड़के ने हिटमैन बनने के लिए MI से यात्रा शुरू की थी। दिन 2011 में रोहित शर्मा ने ब्लू एंड गोल्ड में अपना डेब्यू किया था।
MI टीम की टेंशन छोड़ Chill कर रहे हैं हार्दिक पांड्या*MI टीम के कप्तान हार्दिक ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टाग्राम पर।
*जहां इन नई तस्वीरों में हार्दिक नजर आए अपने और क्रुणाल के बेटे के साथ में।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने खास बच्चों के साथ पूल में Chill कर रहे थे।
*क्रुणाल ने भी किया पोस्ट पर कमेंट, वहीं कैप्शन में लिखा-Water babies।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मुंबई टीम के खाते में अभी तक सिर्फ एक जीत आई है और चार हार आई है, ऐसे में अब इस टीम का आगला मैच 13 अप्रैल के दिन है। इस दिन MI टीम के सामने DC की चुनौती होगी और ये मैच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा, वैसे इस समय गजब की लय में चल रही है और मुंबई टीम के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है।
You may also like
SM Trends: 18 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
New Skoda Slavia 2025 Launches with Price Cut and Feature Upgrades — More Affordable Than Ever
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी औरंगज़ेब की पेंटिंग पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती
नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह की सभी समितियों की मान्यता ख़ारिज की
कोरबा: टीवी टेक्नीशियन के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नगद लेकर हुए फरार