Top News
Next Story
Newszop

VIDEO: रिजवान की यह हरकत देख नहीं रुकेगी हंसी, जम्पा से ही पूछ बैठे रिव्यू लें या नहीं? फिर जो हुआ…

Send Push
AUS vs PAK, Moh. Rizwan & Adam Zampa (Photo Source: X)

AUS vs PAK, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला गया। मेजबान टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 163 पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने 2,854 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जो इस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज एडम जम्पा से ही पूछ बैठे कि रिव्यू लें या नहीं?

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर के दौरान घटी यह घटना

ऑस्ट्रेलिया की पारी का 34वां ओवर तेज गेंदबाज नसीम शाह ने डाला था। ओवर की चौथी गेंद, जो शॉर्ट डिलीवरी थी। एडम जम्पा ने स्लॉग करने की कोशिश की लेकिन बल्ले से अच्छा कनेक्शन नहीं बन पाया। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और पूरी पाकिस्तान टीम ने कॉट बिहाइंड के लिए जोरदार अपील की, जिसे ऑनफील्ड अंपायर ने नकार दिया। रिजवान फिर रिव्यू लेने के लिए टीम से चर्चा करते हुए नजर आए।

रिजवान ने फिर एडम जम्पा से पूछा, ‘तुमने कुछ सुना क्या?’ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने जवाब देते हुए कहा, ‘आप गर गेंद पर अपील कर रहे हो’। रिजवान ने फिर कहा, ‘इस पर रिव्यू लूं या नहीं?’, इस पर जम्पा ने कह दिया ‘हां लेना चाहिए’। पाकिस्तानी कप्तान ने रिव्यू लिया लेकिन जम्पा नॉटआउट निकले क्योंकि उन्होंने गेंद को हिट नहीं किया था।

यहां देखें वीडियो-

एडम जम्पा 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 163 पर सिमट गई। जम्पा ने 21 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, शाहीन ने 8 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए।

Loving Newspoint? Download the app now