एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुई ट्राॅफी काॅन्ट्रोवर्सी को लेकर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ मोहसिन नकवी की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिल रही है। साथ ही पाकिस्तान में भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मोहसिन को उनके पद से हटाने की भी मांग हो रही है।
क्या है पूरा मामला?बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पांच विकेट से हार के बाद, फैंस का गुस्सा लगातार फूट रहा है। कप्तान सलमान अली आगा व पाकिस्तान टीम तो फैंस के निशाने पर तो थी ही, लेकिन अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पर भी फैंस का गुस्सा लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
गौरतलब है कि पीसीबी चीफ होने के साथ-साथ मोहसिन पाकिस्तानी सरकार में भी मंत्री हैं। इसके चलते पाकिस्तान की दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने मोहसिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और उनसे इस्तीफे के मांग हो रही है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने मोहसिन नकवी की तुलना पाकिस्तान सेना के प्रमुख फील्ड मार्शन आसिम मुनीर से करते हुए उनकी जमकर आलोचना की। इमरान ने कहा, “जो आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के साथ किया है, वही मोहसिन नकवी पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ कर रहे हैं।”
बता दें कि मुनीर के नेतृत्व में ही पाकिस्तानी सेना को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। मुनीर की अगुवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई जगहों को ध्वस्त कर दिया। तो वहीं, इमरान का कहना है कि मोहसिन ने भी पाकिस्तानी टीम को अपनी अगुवाई में ध्वस्त कर दिया है। उन्हें अब अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
तो वहीं, उक्त मामले को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मूनिस इलाही ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा कि अगर उनमें जरा भी दम है, तो वह मोहसिन नकवी के खिलाफ एक्शन लेकर दिखाएंगे।
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना