Next Story
Newszop

IPL 2025: LSG के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रोने लगे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीर

Send Push
Hardik Pandya (Photo Source: X)

आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें तीन में हार मिली है। MI पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7वें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई को 12 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम 204 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।

कप्तान हार्दिक पांड्या अंत तक नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 28* रन बनाए। इस बीच, मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक की एक तस्वीर खूब ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह हार के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।

हार के बाद रो रहे थे हार्दिक पांड्या

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद मैदान पर मुंह नीचे कर के मायूस खड़े हुए नजर आए। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि तीसरी हार, अंत तक नाबाद रहकर मैच न जीता पाने के कारण हार्दिक इमोशनल हो गए और रो रहे थे।

यहां देखें हार्दिक की तस्वीर-

हार्दिक ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि टीम एक बैटिंग के रूप में यूनिट फेल हो गई और वह किसी एक शख्स के ऊपर उंगली नहीं उठाना नहीं चाहते हैं।

“जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो, मैदान पर हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम कमजोर पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”

Loving Newspoint? Download the app now