Next Story
Newszop

जिस फ्रेंचाइजी ने दिया सिराज को धोखा, उसी टीम के खिलाफ महारिकॉर्ड बना गया ये गेंदबाज

Send Push
Siraj (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हैं। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बोर्ड पर लगाए हैं। गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी के सामने विराट कोहली, फिल साल्ट, और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए नजर आए।

मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके। सिराज ने अपने इस स्पैल से इतिहास रच दिया है, यह आईपीएल में बेंगलुरु में गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर हैं।

सिराज ने इन तीन बल्लेबाजों का किया शिकार

मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले देवदत्त पडिक्कल को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद फिल साल्ट (14) और लियम लिविंगस्टोन (54) पर शिकंजा कसा।

आईपीएल में बेंगलुरु में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर

3/19 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB, 2025
3/22 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), 2023
2/23 बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC), 2023
2/26 बनाम पंजाब किंग्स (PBKS), 2024


2/28 बनाम मुंबई इंडियंस (MI), 2018

सिराज ने जहीर खान को भी छोड़ा पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार स्पैल के बाद मोहम्मद सिराज ने एक और इतिहास रच दिया है। जहीर खान को पछाड़ सिराज बेंगलुरु में सर्वाधिक आईपीएल विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। सिराज 22 मैचों में अब तक 29 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर है, जिन्होंने 42 मैचों में 52 विकेट लिए हैं। पूर्व दिग्गज जहीर खान अब 26 मैच में 28 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

आईपीएल में बेंगलुरु में सबसे ज्यादा विकेट

52 – युजवेंद्र चहल (42 मैच)
29 – मोहम्मद सिराज (22 मैच)
28 – जहीर खान (26 मैच)


27 – विनय कुमार (25 मैच)
25 – श्रीनाथ अरविंद (19 मैच)
25 – उमेश यादव (22 मैच)

Loving Newspoint? Download the app now