Next Story
Newszop

आशुतोष शर्मा ने विराट कोहली के लिए खास पोस्ट किया शेयर, लिखा काफी इमोशनल कैप्शन

Send Push
Virat Kohli And Ashutosh Sharma (Image Credit- Instagram)

आशुतोष शर्मा ने के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है, ऐसे में इस सीजन के आगाज के साथ ही उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी की थी। वहीं अब एक बार फिर से आशुतोष खबरों में आ गए हैं, जिसका कारण है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट जो विराट कोहली से जुड़े हैं और काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

आशुतोष शर्मा ने विराट कोहली से जुड़ा खास पोस्ट किया शेयर

आशुतोष शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में एक तस्वीर का Collage है। पहली तस्वीर आशुतोष की के साथ में अभी की है, तो दूसरी तस्वीर उस समय की है जब ये खिलाड़ी Ball Boy था और विराट के साथ खड़ा था। कैप्शन में लिखा- Ball Boy ड्यूटी और बाउंड्री-लाइन व्यू से लेकर अब उसी व्यक्ति के खिलाफ खेलना, जिसे मैं कभी अपना आदर्श मानता था। ये यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन यह इस बात का सबूत है कि जब जुनून के साथ सपनों का पीछा किया जाता है, तो वे नियति बन जाते हैं। अब बल्लेबाज का ये पोस्ट फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

आशुतोष शर्मा के पोस्ट पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

Abishek Porel ने भी विराट के लिए पोस्ट शेयर किया था

 

View this post on Instagram

 

दिल्ली टीम गजब का प्रदर्शन कर रही है इस सीजन

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स टीम इस सीजन गजब का प्रदर्शन कर रही है, जहां ये टीम अभी तक कुल चार मैच खेल चुकी है और इस टीम ने सभी चार मैच अपने नाम किए हैं। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के दूसरे स्थान पर है, दूसरी ओर इस टीम के हर खिलाड़ी का खेल भी काफी गजब का नजर आ रहा है।

दिल्ली की नजर होगी अब 5वीं जीत पर

*IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम का अब 5वां मैच 13 अप्रैल के दिन घरेलू मैदान पर ही होगा।
*जहां इस मैच में DC का सामना मुंबई टीम से होगा, ये मैच शाम को खेला जाएगा।
*MI टीम लगातार हार के बीच जीत की तलाश में उतरेगी, DC का फोकस 5वीं जीत पर होगा।
*ऐसे में देखना होगा की MI टीम इस मैच के जरिए टूर्नामेंट में वापसी कर पाएगी या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now