का जारी 18वां रोमांचक सीजन इस समय सभी 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, अभी तक कुछ टीमों के बीच क्रिकेट फैंस को लास्ट बाॅल थ्रिलर देखने को मिले हैं। तो कई बार मैच में, टीमों ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है।
दूसरी ओर, कुछ टीमों ने शानदार फील्डिंग कर मैच में जान झोंकी है, तो वहीं कुछ ऐसी भी टीम रही हैं, जिनका फील्डिंग स्तर इस साल औसत से भी खराब रहा है। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको जारी सीजन में ऐसी ही टाॅप तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिल्डिंग इस सीजन अभी तक खराब रही है। तो आइए इन टीमों के बारे में जानते हैं:
3. गुजरात टाइटंसआईपीएल के जारी सीजन में सबसे ज्यादा खराब फील्डिंग करने के मामले में गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि मैदानी फील्डिंग के अलावा, जारी सीजन में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टाइटंस ने कुल 12 कैच छोड़े हैं। खबर लिखे जाने तक वह जारी सीजन में सबसे खराब फील्डिंग करने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है।
2. राजस्थान राॅयल्सहमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर डेब्यू आईपीएल सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स मौजूद है। बता दें कि जारी सीजन में राजस्थान राॅयल्स की मैदानी फील्डिंग संतोषजनक नजर नहीं आई है। कल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पांच खिलाड़ियों के कैच छोड़े थे, अगर वे यह कैच पकड़ लेते, तो शायद इस मैच परिणाम कुछ और होता। जारी सीजन में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल 13 कैच खबर लिखे जाने तक छोड़ दिए हैं।
1. चेन्नई सुपर किंग्सआपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। जारी सीजन में चेन्नई की फील्डिंग एक चैंपियन टीम की तरह नजर नहीं आई है। बता दें कि धोनी की अगुवाई वाल सीएसके इस सीजन कुल 14 कैच छोड़ चुकी है, और आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा खराब फील्डिंग करने वाली टीमों में से भी एक है। मैदानी फील्डिंग में भी सीएसके के खिलाड़ियों ने प्रभावित नहीं किया है।
You may also like
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे
अर्शदीप सिंह की एक गेंद ने विलेन बनते युजवेंद्र चहल को बना दिया हीरो, सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा
महाराष्ट्र की लोकल बॉडी के अध्यक्षों को अब हटा सकेंगे सदस्य, फडणवीस कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला, जानें
'बीवी का हक चाहिए तो इस्लाम कबूल करो', पीड़िता ने खोला अशरफ की 13 साल की करतूतों का 'काला चिट्ठा'