आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। LSG ने 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, जो आईपीएल इतिहास में फ्रेंचाइजी का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। टीम के लिए मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने विस्फोटक पारियां खेली।
मिचेल मार्श ने अपना रेड एंड हॉट फॉर्म बरकरार रखते हुए कोलकाता के खिलाफ अपने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। आईपीएल 2025 में शुरुआती पांच मैचों में चार अर्धशतक ठोकने के बाद मार्श ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है।
यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने मिचेल मार्शमिचेल मार्श आईपीएल के इतिहास में शुरुआती पांच मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा डेविड वॉर्नर (2016), विराट कोहली (2016) और क्रिस गेल (2018) जैसे बल्लेबाज कर चुके हैं, जिन्होंने शुरुआती पांच मैचों में चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए।
बता दें, मार्श ने अपने आईपीएल करियर में 2010 से 2024 के बीच 36 पारियों में तीन बार अर्धशतक लगाए, लेकिन इस सीजन वह पांच पारियों में चार बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
मिचेल मार्श ने बनाए 81 रनकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। वह 16वें ओवर में आंद्रे रसेल का शिकार बने।
आईपीएल 2025 में मार्श के स्कोर पर डालिए नजर-81(48) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
60(31) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)
0(1) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS)
52(31) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
72(36) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC)
You may also like
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने सेबी मामले को सुलझाया, छोड़े 2.1 करोड़ ESOPs
Zoom Restores Services After Widespread Outage Affects Over 50,000 Users
बड़ी खबर LIVE: वक्फ कानून की वैधता चुनैती देने वाली याचिताओं पर आज फिर होगी सुनवाई, अंतरिम आदेश जारी कर सकता है SC
कर्मचारियों क लिए खुशखबरी! मिलेंगी 3 दिन की लगातार छुट्टियां, आज ही निपटा ले जरूरी काम
RBI ने रद्द किया इस Co-operative बैंक का लाइसेंस, अपर्याप्त पूंजी और कमजोर आय है कारण, जमाकर्ताओं पर क्या होगा असर?