आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यह शार्दुल के आईपीएल करियर का 100वां मैच है।
मैच शुरू होने से पहले लखनऊ के मेंटोर जहीर खान ने लॉर्ड ठाकुर को स्पेशल जर्सी भेंट की। बता दें, शार्दुल आईपीएल में पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
इमोशनल हुए शार्दुल ठाकुरकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए नजर आए। मेंटोर जहीर खान ने शार्दुल को स्पेशल जर्सी भेंट की। इसके बाद वह थोड़े इमोशनल नजर आए, फिर रवि बिश्नोई ने उन्हें प्यार से गले लगाया।
𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Shardul Thakur steps into his 1️⃣0️⃣0️⃣th #TATAIPL match 👏👏
He receives a momentous jersey from #LSG mentor Zaheer Khan 👌#KKRvLSG | @imShard pic.twitter.com/G7jA3exxvE
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी। शार्दुल चोटिल मोहसीन खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े। फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा दिखाया और शार्दुल ने निराश नहीं किया। चार मैचों में वह 10.15 की इकॉनमी से 7 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक चार विकेट-हॉल शामिल है।
शार्दुल के आईपीएल करियर पर डालें नजरशार्दुल ठाकुर ने अब तक 99 आईपीएल मैचों में 29.71 की औशत, 9.26 की इकॉनमी से 101 विकेट लिए हैं। वहीं, 40 पारियों में 12.12 की औसत, 138.16 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
You may also like
MG Hector 2025: Premium SUV Now More Affordable With ₹4 Lakh Discount and Exclusive Midnight Carnival Offers
'टोटी चोर' बयान पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने मांगी माफी, अखिलेश यादव बोले- 'क्षमा मांगना...'
यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में 1 की मौत, कई घायल
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एमपी में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
MP Board Result 2025: Check 10th & 12th Results Date, How to Download, and Latest Updates at mpbse.nic.in