IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। यह लगातार पांच मैचों में हार के बाद टीम की पहली जीत है। सीएसके ने 19.3 ओवरों में 167 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेल जीत में बड़ी भूमिका निभाई। धोनी ने फिनिशिंग पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया और यह अवॉर्ड जीतते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में POTM अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
एमएस धोनी ने प्रवीण तांबे को छोड़ा पीछेआईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में यह खिताब जीता था। वहीं, धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में POTM अवॉर्ड जीता। बता दें, धोनी ने आईपीएल में इससे पहले 2019 में ये अवॉर्ड जीता था, तब उनकी उम्र 37 साल थी।
आईपीएल में POTM अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट43 साल 281 दिन – एमएस धोनी
43 साल 60 दिन – प्रवीण तांबे
41 साल 223 दिन – शेन वॉर्न
41 साल 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
41 साल 35 दिन – क्रिस गेल इस मामले में कर ली विराट कोहली की बराबरी
एमएस धोनी आईपीएल में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 262 मैच में 19 अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, विराट कोहली और एमएस धोनी 18-18 अवॉर्ड के साथ सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड (भारतीयों द्वारा)19 – रोहित शर्मा (262 मैच)
18 – विराट कोहली (258 मैच)
18 – एमएस धोनी (271 मैच)
16 – रवींद्र जडेजा (247 मैच)
16 – यूसुफ पठान (174 मैच)
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास ☉
पुलिस ने 25 हजार के इनामी धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर की थी करोड़ों की ठगी
पश्चिम बंगाल : डीजीपी से मिलने कोलकाता आए मुर्शिदाबाद के पीड़ितों ने कहा- बीएसएफ के बिना वापस नहीं जाएंगे घर
अभी अभीः वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया झटका! मोदी सरकार को दिया ये आदेश….
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत ☉