भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के आगामी सीमित ओवरों के दौरे के लिए उन्हें भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट क्रिकेट में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुके गिल अब 50 ओवर के प्रारूप में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए तैयार हैं। साल 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह अहम फैसला लिया है।
रोहित-विराट का अनुभव टीम के लिए बड़ी प्रेरणा शुभमन गिलगिल ने हाल ही में आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिग्गजों का अनुभव टीम के लिए प्रेरणादायक है। विराट भैया और रोहित भैया का अनुभव वाकई असाधारण है। उन्होंने जितने मैच भारत को जिताए हैं, उतने बहुत कम खिलाड़ियों ने जीते होंगे। उनकी स्किल, क्लास और अनुभव से टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस साल मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों का पिछला विश्व कप अभियान शानदार रहा था विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में 765 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का ख़िताब जीता था, जबकि रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए थे और टीम को फाइनल तक पहुँचाया था।
शुभमन गिल ने यह भी बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा से कई गुण सीखे हैं, जिनमें उनका शांत स्वभाव और टीम के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना सबसे अहम है। गिल बोले, रोहित भाई की शांति और उनका टीम के साथ जुड़ाव वाकई प्रेरणादायक है। मैं भी उनकी तरह टीम में एक दोस्ताना माहौल रखना चाहता हूँ।
टेस्ट कप्तान के तौर पर गिल पहले ही अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अब वनडे कप्तानी की जिम्बेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है। मैं फिलहाल सिर्फ वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूँ और आने वाले महीनों में टीम के साथ हर सीरीज जीतना चाहता हूँ।
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में करेगा, जहाँ शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगे।
You may also like
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे
बिहार में महागठबंधन से सीएम फेस कौन होगा, यह हालात पर करेगा निर्भर: उदित राज
भारत और यूके की नौसेनाओं का एंटी-एयर, एंटी-सर्फेस और एंटी-सबमरीन युद्धाभ्यास
सितंबर में कुल एयूएम बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपए हुआ, गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो करीब 3 गुना बढ़ा
महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा: मोहिबुल्लाह नदवी