IPL 2025: के जारी 18वें सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को के बीच खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
मुकाबले में पहले तो केकेआर ने सीएसके को सिर्फ 103 रनों पर रोका, और उसके बाद टारगेट को बड़ी ही आसानी से 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के तीन बड़े मोमेंट्स के बारे में:
1. सीएसके की खराब बल्लेबाजीमुकाबले में भले ही केकेआर ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की ओर से खराब बल्लेबाजी भी देखने को मिली। टीम ने 16 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (4) और डेवाॅन काॅन्वे (12) के विकेट गंवा दिए।
इसके अलावा पावरप्ले में टीम सिर्फ 31 रन ही बना पाई। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ता चला गया और इस चक्कर में टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। यह मैच पहला बड़ा मोमेंट रहा।
2. केकेआर की कमाल की गेंदबाजीदूसरी ओर, आज केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टाॅस जीतकर जो पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वह टीम के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया, खासकर स्पिन गेंदबाजों ने। सुनील नारायण को 3, वरुण चक्रवर्ती को 2 और मोइन अली को 1 विकेट मिला। इसके अलावा हर्षित राणा को 2 और वैभव अरोड़ा को 1 विकेट मिला। मुकाबले में केकेआर की कमाल की गेंदबाजी दूसरा बड़ा मोमेंट रही।
3. सुनील नारायण का हरफनमौला खेलसीएसके बनाम केकेआर मैच में सुनील नारायण का हरफनमौला खेल तीसरा बड़ा मोमेंट रहा। मुकाबले में केकेआर के लिए पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए नारायण ने 4 ओवर में मात्र 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। तो इसके बाद बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 18 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
You may also like
रूस यात्रा के बाद पेइचिंग लौटे राष्ट्रपति शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति ने सर्बिया के राष्ट्रपति और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने का कार्यक्रम रविवार को घोषित किया जा सकता है: सूत्र
क्या आपकी भी आंखें बार-बार फड़क रही? शगुन-अपशगुन के चक्कर में न पड़ें, हो सकती हैं ये गंभीर वजह
लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल से कांपेगा दुश्मन पाकिस्तान, योगी और राजनाथ कल करेंगे यूनिट का उद्घाटन