IND W vs NZ W Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि गुरुवार को महिला वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है। ये मुकाबला किसी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल से कम नहीं है क्योंकि इस मुकाबले के साथ दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट दांव पर लगा है। भारतीय टीम लगातार तीन मैच हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी और इस मैच में हार उनके सेमीफाइनल के सपने को तोड़ सकती है।
हरमनप्रीत कौर की टीम अगर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कीवी टीम को हरा देती है, तो वो सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती है। हालांकि, इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है तो भारत को दूसरे नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा। न्यूज़ीलैंड से हारने पर इंग्लैंड को अपने आखिरी मुकाबले में कीवी टीम को हराना होगा, इसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ जीतना होगा।
न्यूज़ीलैंड को मुकाबले में बने रहने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और मज़े की बात ये है कि इस मैच में बारिश का खतरा है और शाम या रात में "बारिश या गरज के साथ बौछारें" पड़ने का अनुमान है। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है, तो ज़्यादा जीत और बेहतर नेट रन रेट की वजह से भारत को फ़ायदा होगा, जिससे सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने की संभावना ज़्यादा हो जाएगी।
मौसम मामले को और मुश्किल बना सकता है। गूगल वेदर का अंदाज़ा है कि तेज़ आंधी-तूफ़ान आएगा और 75% बारिश की संभावना है। जबकि दोपहर 3 बजे लोकल शुरुआत साफ़ रहने की उम्मीद है, शाम 5 बजे के आसपास बारिश तेज़ हो सकती है और आधी रात तक जारी रह सकती है। बीबीसी वेदर का अंदाज़ा है कि सुबह धूप रहेगी और हल्की हवा चलेगी, लेकिन दिन में बाद में बारिश होने की उम्मीद है। शाम 4:30 बजे के आसपास बारिश की संभावना 11% से बढ़कर रात 8 बजे तक लगभग 70% हो जाएगी, जो पूरी रात जारी रहेगी और शुक्रवार सुबह 2:30 बजे के आसपास कम हो जाएगी।
Also Read: LIVE Cricket ScoreAccuWeather के अनुसार सुबह नमी रहेगी और तापमान 41°C रहेगा, जबकि शाम को "कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश" हो सकती है और लगभग 90 मिनट तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में सेमीफ़ाइनल क्वालिफ़िकेशन दांव पर है और मौसम भी खराब है, इसलिए न्यूज़ीलैंड के साथ भारत का मैच मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह काफ़ी अहम होने वाला है।
You may also like
लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?
Bihar Chunav 2025: बाप सजायाफ्ता-बेटा पर लगे 420 के आरोप, ऐसे में बिहार की जनता कैसे करें इनका विश्वास ...बीजेपी सांसद ने कह दी बड़ी बात
कप्तानी में डेब्यू सीरीज हारे शुभमन गिल, कैसा रहा था धोनी, रोहित और कोहली का रिकॉर्ड?
हिसार : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नारनौल: हकेंवि ने विकसित किया 'सॉयल हेल्थ प्लस' जैव उत्पाद