India Women vs South Africa Women World Cup Final Highlight: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 51 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शुरूआत से एक छोर संभाले रखा लेकिन कोई बैटर टिककर उनका साथ नहीं दे पाई। लौरा ने शानदार शतक जड़ते हुए 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा एनेरी डर्कसेन ने 35 रन, सुने लुस ने 25 रन का योगदान दिया। जिसके चलते भारतीय टीम 45.3 ओवर में 246 रन ही बना पाई ।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट, शेफाली वर्मा ने 2 विकेट और श्री चरणा ने 1 विकेट हासिल किया।
INDIA WOMEN ARE WORLD CHAMPIONS! 🇮🇳🔥
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 2, 2025
Years of pain, sacrifice and heartbreak finally end.]#CWC25 #WorldCup pic.twitter.com/znz8oUsQkS
इससे पहले पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। टॉप स्कोरर रही शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन (7 चौके और 2 छक्के) और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 58 रन (3 चौके और 1 छक्का) रन की पारी खेली।
उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन और ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट, नॉनकुलेको म्लाबा, नादिन डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like

हरनौत विधानसभा: ध्वस्त होगा JDU का 'गढ़' या लगेगा जीत का चौका, खुलेगा कांग्रेस का खाता या जनसुराज दिखाएगा दम?

Opinion: हरमन सेना की जीत से रोहित शर्मा का 2023 वाला सपना पूरा हुआ, ये वीरांगनाएं वो ज्वाला हैं, जो झुकना नहीं जानतीं...!

ठुकराए प्रेमी ने एक्स गर्लफ्रेंड के घर के पास लगाया हिडन कैमरा, गुजरात में अजीबोगरीब मामला, जानें कैसे हुआ खुलासा?

एनरिके इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में चोरी, 23 लाख रुपये से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े चोर, 7 FIR दर्ज

Video: सींग उठाकर बच्चे पर हमला करने दौड़ा सांड, लेकिन रक्षक बनकर गाय आ गई आगे और बचाई जान, वीडियो वायरल




