https://img.cricketnmore.com/uploads/2025/10/new-zealand-women-opt-to-bowl-first-against-pakistan-women.jpg
NZ-W vs PAK-W, Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 19वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 18 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबलमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी है दोनों टीमें
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।
You may also like
मप्र में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, इंदौर में 500 करोड़ और भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान` आपका दिमाग न हिला तो कहना
अब हाईवे और गांवों में नहीं खुलेंगे शराब के ठेके,` ठेके खोलने का टाइम भी बदला
एक जीजा ने साली को छेड़ा, दूसरे ने पत्नी के साथ मिलकर लिया बदला!
बुध के उपाय से समृद्धि का कारक बनेगा दीपोत्सव : पं. सचिंद्रनाथ