इस मुकाबले में इंग्लैंड को एमी जोन्स और नेट साइवर-ब्रंट से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और लिन्सी स्मिथ विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं।
वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी खेमे को ताजमिन ब्रित्स और लौरा वोल्वार्ड्ट से बल्लेबाजी में उम्मीदें हैं। गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको म्लाबा और नादिन डी क्लार्क इंग्लिश खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल देखा जा सकता है।
गुवाहाटी में बारिश के कारण इंग्लैंड का प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन धुल गया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी प्रैक्टिस दूधिया रोशनी में की। शुक्रवार को यहां बारिश की आशंका है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक 35 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 10 ही मैच जीत सकी।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह विश्व कप मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 46 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक 35 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 10 ही मैच जीत सकी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका की महिला टीम : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, ऐनी बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटीकपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबांगा खाका, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे, कराबो मेसो।
Article Source: IANSYou may also like
महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे शिखर धवन, भस्म आरती में शामिल हुए
हिंसा के बाद ट्रंप ने शिकागो भेजे 300 नेशनल गार्ड, अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के बाद मचा बवाल
Shubman Gill और KL Rahul ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस के बीच VIRAL हुआ मज़ेदार डांस मूव का VIDEO
डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा कर रहा है AI, ये हैं वो बेस्ट 5 एआई टूल्स, जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बना दिया आसान
चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, कार को मारी टक्कर