धांसू शुरुआत करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर अपने पहले ओवर वाले रिकॉर्ड को मजबूत कर दिया। पहले ही ओवर में पहले चौका खाया, लेकिन अगली ही गेंद पर फिल सॉल्ट के स्टंप्स उड़ा दिए। बोल्ट ने आईपीएल में अपने पहले ओवर में 31वां विकेट झटका और इस मामले में बाकी सभी गेंदबाज़ों से काफी आगे निकल गए हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार 27 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Next Story

VIDEO: पहली ही गेंद पर चौका खाया… दूसरी पर बिखेर दिए स्टंप्स, ट्रेंट बोल्ट ने फिर दिखाया जलवा!
Send Push