Next Story
Newszop

IND v ENG: सिराज की गेंद पर आउट होते ही Ben Stokes के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

Send Push
India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एजबेस्टन स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार (4 जुलाई) को अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। तीसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स पहली ही गेंद आउट हो गए। पारी के 22वें ओवर में मोहम्मद सिराज की बेहतरीन बाउंसर पर वह ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे।  बता दें कि स्टोक्स अपने टेस्ट करियर की 200 पारियों में पहली बार गोल्डन डक हुए हैं।  इसके अलावा स्टोक्स बतौर भारत भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए। इससे पहले गैरी सोबर्स, एंथनी लुईस, एलन बॉर्डर,  केप्लर वेसल्स, यूनिस खान, डैरेन सैमी और मोमिनुल हक अपनी टीम की कप्तानी करते हुए दो बार 0 पर आउट हुए थे।  Most Ducks as a Captain against India 2 - Gary Sobers 2 - Anthony Lewis 2 - Alan Border 2 - Kepler Wessels 2 - Younis Khan 2 - Darren Sammy 2 - Mominul Haque 2 - Ben Stokes *#ENGvIND — CricBeat (@Cric_beat) July 4, 2025 मौजूदा सीरीज में स्टोक्स बल्ले से अभी तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से दो टेस्ट की तीन पारियों में 53 रन आए हैं।  Also Read: LIVE Cricket Score Siraj starts off Day 3 with a bang #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/uGKsQn0bKy — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2025 गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और कप्तान स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा।
Loving Newspoint? Download the app now