भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि डरबन के मैदान पर टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड कैसा रहा है और यहां की पिच टी20 इंटरनेशनल में कैसा मिज़ाज़ रखती है।
डरबन में बजा है टीम इंडिया का डंका
टीम इंडिया के फैंस को ये जानकार काफी खुश होगी कि डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में ब्लू आर्मी टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड रखती है। आलम ये है कि यहां भारतीय टीम के अब तक 6 टी20 मैच हुए हैं जिसमें से वो एक भी मैच नहीं हारी है।
इन 6 मुकाबले में से टीम इंडिया ने चार मुकाबले जीते हैं, वहीं एक मुकाबला बेनजीता रहा और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। आपको बता दें कि साल 2007 में टीम इंडिया ने डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 37 रनों से धूल भी चटाई थी। हालांकि लंबे समय में उनकी इस मैदान पर भिड़ंत नहीं हो पाई है। साल 2023 में डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी थी, लेकिन वो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
SA vs IND 1st T20I: पिच रिपोर्ट
किंग्समीड, डरबन परअब तक22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं यहां 9 मैच रन चेज करने वाली टीम ने अपने नाम किये हैं। इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 153 रन रहा है, वहीं यहां सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल स्कोर 226 रन बना है जो कि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
ऐसी है दोनों टीमें-
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबायोमजी पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर।
You may also like
दो आईएफएस अफसरों का तबादला
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, बोले- रजत जयंती वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड
भारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हाेने से दु:खी : द ग्रेट खली
मेरा उद्देश्य लोगों को अंधविश्वास में धकेलना नहीं- धीरेंद्र शास्त्री
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को निरंतर सशक्त करने का किया काम : डॉ. रीता बहुगुणा जोशी