Next Story
Newszop

अगरकर और गंभीर की नापसंदगी बनी श्रेयस अय्यर की Asia Cup में जगह नहीं बन पाने की वजह? पूर्व कोच ने किया चौंकाने वाला दावा

Send Push
image

एशिया कप 2025 टीम चयन को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। श्रेयस अय्यर को जगह न मिलने के पीछे एक चौंकाने वाला दावा सामने आया। पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का कहना है कि अय्यर की बेहतरीन फॉर्म के बावजूद चयनकर्ताओं और हेड कोच की lsquo;पसंद-नापसंद टीम में जगह नहीं बन पाने की वजह है।

मंगलवार(19 अगस्त) कोएशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया ने काफी सारे क्रिकेट फैंस औरक्रिकेट एक्सपर्ट्स कोहैरान कर दिया, क्योंकि लगातार रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को न तो स्क्वॉड में जगह मिली और न ही रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया। अब इसको लेकर चौंकाने वाला दावा हुआ है।

पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल के बीच से ही हटा दिया, ने स्टार स्पोर्ट्स पर चौंकाने वाला बयान दिया। उनका कहना है कि अय्यर को बाहर करने के पीछे असली वजह उनकी फॉर्म नहीं, बल्कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की lsquo;पसंद-नापसंद है।

नायर ने कहा कि अय्यर ने वापसी के बाद मुंबई से लेकर टीम इंडिया तक हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और फिर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद उनका नाम रिज़र्व तक में न होना हैरान करता है।

नायर ने आगे इस पर बात करते हुए कहा, ये सीधा मैसेज है अय्यर के लिए कि आप हमारी स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं हो। यहां तक कि अगर किसी खिलाड़ी की जगह खाली होती भी है, तो भी वो आपके पास नहीं आएगी।rdquo;

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टैंडबाय खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।

Loving Newspoint? Download the app now