Akash Deep dismissed Duckett and Pope: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में लगातार दो झटके देकर टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए आकाश ने पहले टेस्ट के शतकवीरों बेन डकेट और ओली पोप को एक के बाद एक गेंदों पर चलता कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे सेशन में जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो आकाश दीप ने ऐसी गेंदबाज़ी की कि इंग्लिश बल्लेबाज डकेट और ओली पोप संभल भी नहीं पाए। 28 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ को जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम में शामिल किया गया था। उनके चयन पर सवाल भी उठे थे क्योंकि कई फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना था कि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए था। लेकिन आकाश दीप ने मैदान पर उतरते ही सारे सवालों का जवाब दे दिया। उन्होंने नई गेंद के साथ भारत के लिए ओपनिंग की। पहला ओवर थोड़ा महंगा रहा और उन्होंने 12 रन लुटा दिए, लेकिन दूसरे ओवर में ही उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ में सुधार किया और शानदार तरीके से वापसी की। अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली, जिस पर बेन डकेट ने बल्ला लगाया और गेंद मोटे किनारे से निकलकर स्लिप में खड़े कप्तान शुभमन गिल के हाथों में चली गई। गिल ने दो हाथों से बेहतरीन कैच पकड़ा। अगली ही गेंद पर आकाश दीप ने ओली पोप से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मोटा लीडिंग एज लगवा दिया। गेंद सीधा केएल राहुल की ओर गई, जिन्होंने दूसरी कोशिश में कैच लपक लिया। पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ndia strike earlySonySportsNetwork GroundTumharaJeetHamari ENGvIND NayaIndia haakadIndia TeamIndia ExtraaaInnings pic.twitter.com//a> — Sony Sports Network (SonySportsNetwk) July 3, 2025 आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को नई गेंद से जैसी शुरुआत चाहिए थी, वैसी ही धमाकेदार ओपनिंग उन्होंने दिलाई। Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। भारतीय टीम ने शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए। गिल टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। जडेजा ने 89 और वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रन की अहम पारियां खेलीं।
You may also like
धन-संपत्ति की देवी लक्ष्मी के दिन बन रहे शुभ योग, वीडियो में जानें पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, दिशाशूल और राहूकाल का पूरा विवरण
गया शहर में कई जगह बन रही हैं हॉटस्पॉट, आमजन के लिए शाम की सैर और कारोबार का बना सहारा
जिम में बढ़ता उत्साह, लेकिन सेहत के साथ खिलवाड़ भी: कैसे बनाएं वर्कआउट को सुरक्षित
डीसी गुप्ता ने यमुनानगर के गांवों का दौरा किया, निवासियों की समस्याएं सुनीं
छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय, उत्तरी जिलों और सरगुजा संभाग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित