लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अगर 1 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।
बतौर वेस्टइंडीज क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ही यह कारनामा किया है। बता दें पूरन ने टी-20 में 391 मैच की 365 पारियों में 29.50 की औसत से 8999 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 7 मैचों मे 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से छह मैच में 54.83 की औसत से रन आए हैं।
You may also like
Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani's Steamy Hit 'Ae Balam ji Mua Deb Ka' Crosses 1.10 Crore Views on YouTube
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ⑅
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अपराध रोकने की नहीं हुई कार्रवाई तो सडक पर उतरेंगे व्यावसायी : चेंबर
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, कांपियां जलकर हुई नष्ट