India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 4 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ओपिनंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। युवराज सिंह को पछाड़ने का मौका अभिषेक ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक खेले गए 150 मैच की 146 पारियों में 255 छक्के जड़े हैं। अगर अभिषेक इस मैच में 6 छक्के जड़ लेते हैं तो बतौर भारतीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह औऱ दिनेश कार्तिक को पछाड़कर 11वें नंबर पर आ जाएंगे। टी-20 में युवराज ने 216 पारियों में 261 छक्के और कार्तिक ने 364 पारियों में 261 छ्क्के जड़े हैं। सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी खतरे में 2024 में डेब्यू करने वाले अभिषेक फिलहाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छ्कके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। 21 मैच की 20 पारियों में उन्होंने 53 छक्के जड़े हैं। अगर अभिषेक छह छ्क्के जड़ लेते हैं तो इस लिस्ट में सुरेश रैना से आगे निकलकर सातवें नंबर पर आ जाएंगे। रैना ने भारत के लिए 78 मैच की 66 पारियों में 58 छ्क्के जड़े हैं। मौजूदा एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन बेहतरीन फॉर्मट में हैं। उन्होंन अभी तक चार पारियों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राईक रेट से 173 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 74 रन है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह टॉप पर हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने तीन पारियों में 11.66 की औसत से 35 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 16 रन रहा है।
You may also like
नशे में धुत प्राइमरी स्कूल टीचर का छात्राओं के साथ डांस, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर फ्लेक्सिंग का मजाक, पिता ने बेटे को सिखाई सबक की कीमत
मां दुर्गा को दी गई विदाई कहा, अगले साल फिर आना मां
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त_योगेंद्र उपाध्याय
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन, भारत ने भी दी प्रतिक्रिया