जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल होने के चलते स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान यह चोट लगी थी।
इस बीच टीम में 25 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था।
श्रीलंका की टीम दो वनडे और तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। पहला वनडे मैच 29 अगस्त से हरारे में खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीड के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे - 29 अगस्त, हरारे
दूसरा वनडे - 31 अगस्त, हरारे
पहला टी20 मैच - 3 सितंबर, हरारे
दूसरा टी20 मैच - 6 सितंबर, हरारे
तीसरा टी20 मैच - 7 सितंबर, हरारे
You may also like
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तोˈˈ भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
तेजस्वी बोले- ऑरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लिकेट सीएम?
रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन; वापसी टिकट पर मिलेगी छूट!
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध बेटे नेˈˈ देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
रिश्तों का कत्ल: पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा