राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो आईपीएल के इतिहास का बतौर भारतीय सबसे तेज शतक है।
उन्होंने बिहार के वैभव ने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया, जो पुरुष टी-20 इतिहास में सबसे कम उम्र में जड़ा गया शतक है।
इस एतेहासिक पारी पारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनको शानदार शतक के लिए बधाई दी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही 10 लाख रुपये की ईनामी राशि का भी ऐलान किया।
नीतीश कुमार ने लिखा आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। आई०पी०एल० में शानदार प्रदर्शन के पश्चात् फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी। बिहार के युवा क्रिकेटर श्री वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू० की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें।rdquo;
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024hellip; pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
mdash; Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025You may also like
उत्तराखंड में 6000 पुलिस, 17 पीएसी और 10 अर्धसैनिक बल की कंपनियां तैनात; वास्तव में इसका कारण क्या है?
BMW R 1300 GS Launched in India: Full Specs, Features, and Price Revealed
Udaipur City–Forbesganj Weekly Special Train to Start from May 6
पीएम मोदी लोगों से जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं, शायद ही कोई और पीएम रहा हो : गिरिराज सिंह
सुदीरमन कप: ध्रुव-तनिषा ने प्रभावित किया, सिंधु पराजित, भारत इंडोनेशिया से हारा