
IPL 2025SRH vs KKR: IPL 2025 के 68वें मुकाबले मेंटॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी की। हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों में नाबाद 105 रन ठोक डाले, जबकि ट्रैविस हेड ने 76 रन बनाए। SRH ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में SRH की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनिंग के लिए उतरे ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 6 ओवर में79 रन ठोक दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।
अभिषेक शर्मा ने 32 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। इसके बाद क्लासेन का तूफान देखने को मिला। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी और फिर 37गेंदों में शतक ठोक दिया, जिसमें 7 चौके 9 छ्क्के शामिल थे।
ईशान किशन और अनिकेत वर्मा ने भी तेज़ रन बटोरे और SRH ने कुल 278 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की गेंदबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही। सुनील नरेन को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सका। नरेन ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
अब कोलकाता के सामने जीत के लिए 279 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। अगर SRH यह मैच जीतती है, तो सीजन का अंत धमाकेदार जीत के साथ होगा।
टीमें इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया।
You may also like
कभी खुशी कभी गम की पू यानी मालविका राज हो गईं है प्रेगनेंट, इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी...
Rajasthan : कोटा में बढ़ते आत्महत्याओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कही ये बात...
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
कोटा सिटी फिर सुसाइड से दहली, जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने लगाया फंदा, कर रही थी नीट की तैयारी