पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद केकेआर को 16 रन से हरा दिया। यह मैच मंगलवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15.3 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। जवाब में कोलकाता की टीम 62 रन पर 2 विकेट खोकर आराम से खेल रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक उसकी पूरी टीम 33 रन के अंदर ढेर हो गई और 16वें ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई।
सबा करीम ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “कोलकाता के खिलाड़ियों और उनके डगआउट में भी यकीन करना मुश्किल हो गया होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। यह आईपीएल का सबसे कम स्कोर था जिसे सफलतापूर्वक बचाया गया। अब तक 18 सीजन हो चुके हैं, सोचिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कितना ऊंचा रहा होगा।”
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मार्को यानसेन ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
करीम ने आगे कहा, “मैदान पर उतरकर इतना आत्मविश्वास दिखाना और पूरी पारी में उसे बनाए रखना देखने लायक था। नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी, फिर चहल का सही समय पर फॉर्म में लौटना और कप्तान की शानदार रणनीति – सब कुछ मिलाकर एक जबरदस्त प्रदर्शन था। पंजाब किंग्स ने शानदार कैच भी पकड़े। श्रेयस अय्यर ने स्लिप में रामदीप सिंह का जो कैच पकड़ा, वह चहल की गेंद पर था और अय्यर ने पहले ही अंदाजा लगाकर कदम बढ़ाया। हर खिलाड़ी का भरोसा देखकर बहुत अच्छा लगा। यही चीज चाहिए होती है, और यही इस वक्त आईपीएल में देखने को मिला। किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स ऐसा कर पाएगी, लेकिन उन्होंने कर दिखाया।”
एक समय कोलकाता को 75 गेंदों में सिर्फ 50 रन चाहिए थे, लेकिन तभी मैच का रुख पलटा। चहल और मैक्सवेल ने मिलकर सिर्फ 7 गेंदों में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और रामदीप के विकेट लेकर केकेआर को झटका दिया। इसके बाद यानसेन और अर्शदीप ने बाकी बचे दो विकेट लेकर कोलकाता को 95 रन पर समेट दिया।
करीम ने आगे कहा, “मैदान पर उतरकर इतना आत्मविश्वास दिखाना और पूरी पारी में उसे बनाए रखना देखने लायक था। नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी, फिर चहल का सही समय पर फॉर्म में लौटना और कप्तान की शानदार रणनीति – सब कुछ मिलाकर एक जबरदस्त प्रदर्शन था। पंजाब किंग्स ने शानदार कैच भी पकड़े। श्रेयस अय्यर ने स्लिप में रामदीप सिंह का जो कैच पकड़ा, वह चहल की गेंद पर था और अय्यर ने पहले ही अंदाजा लगाकर कदम बढ़ाया। हर खिलाड़ी का भरोसा देखकर बहुत अच्छा लगा। यही चीज चाहिए होती है, और यही इस वक्त आईपीएल में देखने को मिला। किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स ऐसा कर पाएगी, लेकिन उन्होंने कर दिखाया।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS
You may also like
मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित : मोहन यादव
क्षितिज नवीद कौल ने 10-अंडर 60 के कोर्स रिकॉर्ड के साथ कुतुब गोल्फ कोर्स में धूम मचा दी
इस्लामाबाद-ढाका : पाकिस्तान की विदेश सचिव 15 वर्षों में पहली द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचीं बांग्लादेश
पुरुष दूध के साथ इस एक चीज का करें सेवन. शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ मिलेंगे कई फायदे ☉
10.36 लाख का स्पा ट्रीटमेंट, लाख 26 लाख का गोल्फ सेट, 43 करोड़ का लग्जरी फ्लैट.. निवेशकों के पैसे ऐसे उड़ा रहे थे जेनसोल के सीईओ जग्गी