Next Story
Newszop

'उसे टीम में आने के लिए और क्या करना होगा?' अय्यर के पापा ने लगाई चयनकर्ताओं को फटकार

Send Push
image

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में ना चुने जाने से क्रिकेट फैंस तो दुखी हैं ही लेकिन साथ ही उनके पिता भी काफी नाखुश हैं और उन्होंने अपने बेटे के लिए आवाज़ उठाई है। श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने अपने बेटे को भारत की एशिया कप 2025 टीम से बाहर किए जाने पर निराशा व्यक्त की है और कहा है कि आखिर उनके बेटे को टीम में आने के लिए और क्या करना होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वोसाल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, वोभी एक कप्तान के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने केकेआर को 2024 का आईपीएल खिताब भी दिलाया और इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया।

उन्होंने आगे कहा, मैं येनहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुनो।अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाए, तो उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती। वोबस कहेंगे #39;मेरा नसीब है।अब तुम कुछ नहीं कर सकते।#39;वोहमेशा शांत और संयमित रहते हैं। वोकिसी को दोष नहीं देते, लेकिन अंदर ही अंदर, वोस्वाभाविक रूप से निराश होंगे।

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटरकृष्णमचारी श्रीकांत ने भी अय्यर को नजरअंदाज करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अय्यर को बाहर करने के लिए अगरकर ने जो बयान दिया वो बिल्कुल बकवास था। अगरकर ने अय्यर को बाहर रखने पर ये तुक दिया था कि वोकिसकी जगह अय्यर को अंतिम 15 में शामिल कर सकते थे। अगरकर ने कहा, श्रेयस के मामले में, वोकिसकी जगह ले सकते हैं? इसमें न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। फिलहाल, आप केवल 15 ही चुन सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीकांत ने अगर को फटाकार लगाते हुए कहा, एक ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, आप कह रहे हैं-lsquo;मुझे बताओ कि वोटीम में किसे रिप्लेस करेगा।मैं इस बयान को समझ नहीं पा रहा हूं। अगरकर का ये बयान बकवासहै। बिल्कुल बेतुका। मैं उनसे सहमत नहीं हूं।आप शिवम दुबे, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है। येक्या बयान है? मैं इसके पीछे के तर्क को समझ नहीं पा रहा हूँ। इसमें कोई तर्क ही नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now