Next Story
Newszop

WATCH: कमेंटेटर बोले- रबाडा को इज्ज़त देनी चाहिए, पर टिम डेविड ने आगे बढ़कर मार दिया गगनचुंबी छक्का

Send Push
image

Tim David vs Kagiso Rabada: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नेडार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों कीटी-20सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड, जिन्होंने 52 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

डेविड ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए और इस दौरान उन्होंने अफ्रीका के स्टार गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को भी नहीं बख्शा। टिम डेविड एक मुश्किल स्थिति में बल्लेबाज़ी करने उतरे और जब वो अपनी पहली गेंद खेलने वाले थे तो कमेंटेटर्स समेत हर किसी को उम्मीद थी कि वो कगिसो रबाडा का सम्मान करेंगेलेकिन ऐसा हुआ नहीं।

डेविड ने सभी की उम्मीदों के विपरीत, मैच में पहली ही गेंद पर रबाडा कोज़ोरदार छक्का जड़ दिया। डेविड के शॉट के बाद पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा जबकि कमेंटेटर्स दंग रह गए क्योंकि वो ऑन एयर ये बोलते हुए ये उम्मीद लगा रहे थे कि डेविड रबाडा का सम्मान करेंगे लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्टा, जिसे देखकर अफ्रीकी टीम भी दंग रह गई।

बता दें कि डेविड ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी जारी रखी और गेंदबाज़ों की जमकर धज्जियांउड़ाईं। रबाडा को शॉट लगाने के अलावा, डेविड ने सेनुरन मुथुसामी की गेंद पर लगाए गए अपने छक्के के लिए भी सुर्खियाँ बटोरीं। उनका ये छक्का 109 मीटर दूर जाकर गिरा।

I think some respect has to be shown. Tim David #AUSvSA pic.twitter.com/fY7jTp54gg

mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज में बने रहने के लिए अफ्रीकी टीम को हर हाल में दूसरा टी-20 जीतना होगा।

Loving Newspoint? Download the app now