Next Story
Newszop

1 गेंद पर 9 रन, 54 की इकॉनमी, रविंद्र जडेजा ने बनाया IPL इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड

Send Push
image

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।

जडेजा लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की पारी का 11वां ओवर करने आए, यह उनका पहला ही ओवर था। जडेजा ने पहली गेंद नो बॉल डाली, जिसमें रिंकू सिंह ने दौड़कर दो रन लिए। फिर जब जडेजा ने पहली गेंद दोबारा डाली, जो रिंकू ने छक्का जड़कर कोलकाता को जीत दिला दी।

इस तरह से जडेजा ने इस मैच में 1 गेंद डालकर 54.00 की इकॉनमी से 9 रन दिए। आईपीएल के इतिहास में एक गेंद डालकर यह सबसे खराब इकॉनमी रेट है।

गौरतलब है कि इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।

Highest Eco.rate in an IPL match (Min 1 ball bowled) 54.00 - Jadeja (9 runs in 0.1 over) v KKR* 36.00 - T Curran (6 runs in 0.1 over) v PBKS 36.00 - Jaiswal (6 runs in 0.1 over) v RCB 31.20 - Kapugedara (26 runs in 0.5 over) v MI https://t.co/COUGHyxHlK

mdash; (@Shebas_10dulkar) April 11, 2025
Loving Newspoint? Download the app now