Next Story
Newszop

टूटा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी से रचा इतिहास

Send Push
image

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार (10 अगस्त) को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए डेविड ने 52 गेंदों में 159.62 की स्ट्राईक रेट से 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छ्क्के जड़े।

डेविड टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राईक रेट (कम से कम 1000 रन) के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मैच के बाद उनका करियर स्ट्राईक रेट 167.37 ह। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिनका स्ट्राईक रेट 167.07 है।

गौरतलब है कि डेविड की इस शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट गवाकर 161 रन ही बना सकी।

Tim David Now has Highest SR in T20I format 167.37 - 167.07 - Suryakumar 164.32 - Phil Salt 163.79 - Andre Russell 163.27 - Finn Allen 159.15 - Travis Head 156.44 - Colin Munro 155.64 - Glenn Maxwell (Min 1000 runs) pic.twitter.com/qlHTXJTFwI

mdash; (@Shebas_10dulkar) August 10, 2025
Loving Newspoint? Download the app now