Nathan Lyon Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ नाथन लियोन (Nathan Lyon) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (WI vs AUS Test Series) में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से जादू बिखेरते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) को पछाड़ सकते हैं। गौरतलब है कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 25 जून से केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामियाबटेस्ट गेंदबाज़ों में से एक हैं और उन्होंने अपने देश के लिए 137 टेस्ट मैचों की 255 पारियों में 553 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
नाथन लियोन के पास ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
37 वर्षीय नाथन लियोन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 11 विकेट चटका लेते हैं तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में अपने 564 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ग्लेन मैकग्रा को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
बता दें कि फिलहाल नाथन लियोन इस लिस्ट 553 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। बात करें अगर ग्लेन मैकग्रा की तो उनके नाम 124 टेस्ट मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न 708 टेस्ट विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिाय के लिए टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
शेन वॉर्न - 708 विकेट
ग्लेन मैकग्रा - 563 विकेट
नाथन लियोन - 553 विकेट
मिचेल स्टार्क - 387 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
You may also like
डब्ल्यूसीएल 2025: पाकिस्तान के चैंपियंस बनने की राह में मुश्किल पैदा करेगा दक्षिण अफ्रीका
एसआईआर के जरिए लाखों लोगों के वोट काटे गए: प्रियंका चतुर्वेदी
राहुल गांधी का बड़ा दावा,'हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा'
Urvashi Rautela: एयरपोर्ट से एक्ट्रेस के 70 लाख के गहने चोरी; 2 साल पहले भी हुई थी चोरी की घटना
'बॉर्डर-2' की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द 'पंजाब'