राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे IPL 2025 के 50वें मैच में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस(MI) के लिए 6000 रन पूरे कर एक खास उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। यह रिकॉर्ड(Record) उन्होंने कुमार कार्तिकेय(Kumar Kartikeya) की गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर पूरा किया।
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार (1 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने 6000 रन पूरे किए।
Rohit Sharma becomes the first player to have completed 6000 runs for Mumbai Indians in the IPL. pic.twitter.com/U3JqyY9lrP
mdash; MI Fans Armytrade; (MIFansArmy) May 1, 2025मैच की शुरुआत में रोहित को इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 29 रनों की जरूरत थी। उन्होंने यह आंकड़ा राजस्थान के स्पिनर कुमार कार्तिकेय की फुल टॉस गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट लगाकर पूरा किया।
रोहित इस मुकाम पर पहुंचने वाले मुंबई इंडियंस के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी MI खिलाड़ी 4000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। दूसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 3915 रन बनाए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 3460 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड अपने 231वें मुकाबले में हासिल किया है। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक दो शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान वह 4500 से ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके हैं। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच रन रोहित शर्मा 231* मैच 6000 रन कीरोन पोलार्ड 211 मैच 3915 रन सूर्यकुमार यादव 109* मैच 3460 रन
टीमें इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी। इम्पैक्ट प्लेयर्स - राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर्स - शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका।
You may also like
5 रुपये रोजाना में कौन सा प्लान है बेस्ट? जानें Airtel, Jio और Vi का बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज Best Calling Recharge Plan 〥
यह अनोखा बल्ब बना सिक्योरिटी का सुपरस्टार. सीसीटीवी कैमरे वाला यह बल्ब तहलका मचा रहा है. कीमत है मात्र इतनी 〥
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' 〥
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥