यूपी के कानपुर में पति से झगड़ा करके भागी पत्नी को पुलिस ने ढूंढ लिया है. सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी. फिर पत्नी घर छोड़कर चली गई. पुलिस की तीन टीमें महिला को तलाश रही थीं. 34 दिन बाद उन्हें सफलता मिली.
पति-पत्नी के बीच प्यार होता है तो झगड़े भी होते ही हैं. लेकिन कभी-कभी झगड़े विकराल रूप भी धारण कर लेते हैं. ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के कानपुर में. यहां पर सब्जी में नमक को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. पत्नी अपने पति से नाराज होकर घर से कहीं चली गई. फिर वापस नहीं लौटी. 34 दिन बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. महिला ने फिर पूरी कहानी पुलिस को बताई.
विवाहिता ने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर छोड़ा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह इतने दिन परिचित के घर कानपुर में रही और अब कुछ काम कर आत्मिनर्भर बनने के लिए दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आई थी. तभी जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया.
जीआरपी प्रभारी ने पति को बुलाकर महिला को उसके सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण निवासी महिला का अपने पति से चार अप्रैल को विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर से भाग निकली थी. कानपुर सेंट्रल पर उतरने के बाद किसी परिचित के घर चली गई. गुमशुदगी दर्ज होने की वजह से पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में लगी थीं. चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध दिखी तो गुमशुदगी के दौरान पुलिस को मुहैया कराई गई फोटो से मिलान किया गया तो सच्चाई सामने आ गई. जीआरपी प्रभारी ने पति को फोन करके बुलाया तो वह अपनी बहन और रिश्तेदारों को लेकर गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे और पुलिस ने उन्हें युवती को सौंप दिया.
कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन से लापता महिला को बरामद कर लिया गया है. बरामदगी के बाद उसके पति को फोन सूचना दी गई। सूचना के बाद उनके पति वहां पहुंचे. महिला को उसके घरवालों को सौंप दिया गया है.
You may also like
राजस्थान के इस संत ने 17 साल पहले उठाया था एक हाथ आज तक नहीं किया नीचे, तपस्या या कुछ और जाने क्या है रहस्य ?
पंजाब आदमपुर एयरबेस से अब PM Modi ने पाकिस्तान को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, कहा-जंग ही नहीं...
अजय देवगन और बेटे युग ने हॉलीवुड की 'कराटे किड: लीजेंड्स' के लिए मिलाया हाथ, गुरु-शिष्य की जोड़ी होगी बेमिसाल
SM Trends: 13 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
शिलाजीत खाने से पुरुषो को होते है ये 2 जबरदस्त फायदे