मेरठ में चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे ने सनसनीखेज दावा किया कि उसने जान बचाने के लिए यह कदम उठाया। उसके मुताबिक, चाचा ने पहले कई बार सड़क पर गुंडों से पिटवाया था और हाल ही में उसकी हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी।
मेरठ में सड़क पर अपने ही चाचा का कत्ल करने वाले आरोपी का कबूलनामा सामने आया है. महज 25 गज के मकान के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने बताया कि चाचा भी उसकी हत्या करना चाहता था, जिसके लिए चाचा ने 10 लाख की सुपारी भी दे रखी थी. कई बार चाचा ने सुभान को लड़कों से पिटवाया. अगर चाचा का कत्ल नहीं करता तो उसकी हत्या हो जाती.
मेरठ पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी सुभान ने मीडिया से बातचीत में अब्ने जुर्म को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसके पास और कोई रास्ता नहीं था. उसने बताया कि उसका चाचा मकान के लिए उसकी हत्या करवाना चाहता था. इसके लिए उसने 10 लाख की सुपारी दी थी. दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है, जहां पर असलम नाम के शख्स का दिन निकलते ही कत्ल कर दिया गया. पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को सड़क पर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी और कुछ ही घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जैसे ही आरोपियों को हथियार की रिकवरी के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने सुभान और उसके भाई शदान को अपने ही चाचा के कत्ल के आरोप में जेल भेज दिया है.
You may also like
क्या पति या पत्नी में से कौन पहले मरेगा? जानें सच्चाई
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
भारत में प्राकृतिक आपदाओं का कहर! 7 महीनों में 1626 लोग मरे 1.57 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग
बिहार के समस्तीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, शिक्षक पर आरोप
'इंडिया गठबंधन के सांसदों को ईसी से मिलने नहीं दिया गया', राज्यसभा में बोले खड़गे