धोखा देना किसी-किसी की फितरत में ही होता है. पार्टनर चाहे जितना भी प्यार करने वाला है, धोखा देने वाला धोखा दे ही देता है. ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक शख्स के साथ हुआ. उसकी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर चल रहा था. पति ने जब पत्नी को मकान मालिक संग संबंध बनाते पकड़ा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पत्नी को जब टोका तो पत्नी ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया. बोली- जो कुछ हो रहा है, उसे चुपचाप देखो. मुंह खोला तो 36 टुकड़े कर दूंगी तुन्हारे.
देश पहले से ही मुस्कान और सोनम रघुवंशी केस से सन्न है. पतियों में एक अलग ही तरह का खौफ है. कहीं मुस्कान और सोनम की तरह उनकी पत्नी भी उन्हें मार डाले. अब यही खौफ इस शख्स को भी हो गया है. उसने थाने जाकर पुलिस से मदद मांगी. बोला- सर, मेरी बीवी मुझे भी वैसे ही मार डालेगी जैसा मुस्कान और सोनम ने अपने पतियों को मार डाला. वो मुझे काटकर मार डालने की धमकी देती है. मैं लाचार हो गया हूं अब. मेरी मदद कीजिए.
विवेक (बदला हुआ नाम) ने थाने में कहा- सर मैं इंदौर के एक इलाके में किराए के मकान में रहता हूं. साथ में पत्नी और एक बेटा है. मैं तो काम पर बाहर चला जाता हूं. मगर बीवी का इस बीच मकान मालिक से ही चक्कर चल पड़ा. पहले मुझे शक तो हुआ था मगर एक दिन मैंने दोनों को रंगेहाथों संबंध बनाते पकड़ लिया. मैंने बीवी से पूछा कि ये सब क्या चल रहा है. तुम्हारा एक पति और बेटा भी है, फिर भी तुम ये सब कर रही हो. शर्म नहीं आती क्या?
नीले ड्रम में डाल दूंगी काटकर
इस पर बीवी भड़क गई. बोली- मुस्कान और सोनम रघुवंशी याद हैं ना? जो कुछ हो रहा है उसे चुपचाप देखते रहो. नहीं तो तुम्हारे 36 टुकड़े करके तुम्हें नीले ड्रम में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं चलेगा. पति ने बताया- सर मेरी बीवी तो बेटे को भी धमकाती है. हम दोनों ही मेरी बीवी से परेशान हैं. आलम ये है कि पूरा टाइम घर पर ही बंद रहते हैं कि कहीं वो हम पर हमला न करवा दे. मैं रात को छिप-छिपकर घर से निकलता हूं. पुलिस से कहा- बस मुझे या ता सुरक्षा प्रदान कीजिए. या फिर पत्नी से छुटकारा दिलवाइए. इधर इस केस की भी अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है.
You may also like
वाराणसी: संगमेश्वर महादेव मंदिर, सावन माह में जलाभिषेक का अनूठा महत्व
क्या ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती? ये उपाय करेंगे कमाल
Air India Plane Crash: ये कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं... पायलट पर लगे आरोप पर इंडियन एक्सपर्ट का करारा जवाब
भाई का बलिदान, मां की मजदूरी और बेटे का संघर्ष! अब गांव का बेटा बनेगा डॉक्टर, पढ़िए संघर्ष की दिलचस्प कहानी
Free electricity yojana: जाने सरकार कब से लागू कर रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, कौनसे महीने का बिल आएगा....