हरिद्वार, 4 मई (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान के अंतर्गत ‘साइकिल चलाओ-फिट बनाओ’ के उदघोष के साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी प्रो. भारत भूषण तथा प्रो. आर.के.एस. डागर ने साइकिल दल को संबोधित करते हुए कहा कि वेदों में वर्णित शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम् के अनुसार, स्वस्थ शरीर से ही सभी कार्यों में सफलता संभव है। प्रो. डागर ने कहा कि साइकिल चलाने वाला व्यक्ति एक साथ अपने दैनिक कार्यों और स्वास्थ्य साधना दोनों को साध लेता है। इस प्रकार वह एक कर्म के साथ दो साधनाओं का लाभ प्राप्त कर लेता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. नवनीत ने की। उन्हाेंने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए रोज छोटी-छोटी क्रियाओं को अपनाने की जरूरत है। छोटे प्रयास से ही बड़ी सफलता प्राप्त होती है। कुलसचिव दायित्व का निर्वहन कर रहे प्रो. प्रभात कुमार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा यूजीसी, नई दिल्ली के निर्देशन में साइकिल अभियान से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जनसहभागिता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डीन, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय प्रो. विपुल शर्मा, प्रो. मयंक अग्रवाल, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अजेन्द्र कुमार, डॉ. नितिन काम्बोज, डॉ. प्रवीण पाण्डेय, डॉ. बबलू वेदालंकार, डॉ. विपिन कुमार शर्मा, डॉ. कपिल कुमार, संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र बालियान, शशिकान्त शर्मा, पार्षद नागेन्द्र सिंह राणा, विरेन्द्र पटवाल, डॉ. सतेन्द्र सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के संकायों के छात्र एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वयन डॉ. शिवकुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। दयानंद द्वार से साईकिल अभियान दयानंद द्वार से आरम्भ हुआ, वेद आर्ट्स कॉलेज, विज्ञान संकाय, विश्वविद्यालय सभागार, मुख्य कार्यालय होता हुआ अमन चौक, बड़ा परिवार, छोटा परिवार होते हुए दयानंद स्टेडियम प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
The post appeared first on .
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका