Next Story
Newszop

अनूपपुर: बैंक में आग लगने से सारा सामान जलकर राख, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

Send Push

image

अनूपपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में रविवार सुबह आग लगने से बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बैंक में लगी आग के कारणों का अभी अज्ञात बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बैंक कर्मियों की माने तो बैंक का कैश सुरक्षित है। घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है जिसे बुझाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा। इस घटना से बैंक को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 7 बजे के आसपास के लोगों ने बैंक से धुआं निकलता देख इसकी सूचना बैंक सुरक्षा गार्ड जमुना तिवारी को दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे जमुना तिवारी ने मामले की सूचना प्रबंधन सहित जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जहां दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन आग बुझाने तक बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बैंक की सीलिंग के अलावा कंप्यूटर सिस्टम अन्य उपकरण खराब हुए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे बैंक प्रबंधक का आग को बुझाने के प्रयास के दौरान उनका हाथ झुलस गया। वहीं बैंक अधिकारियों ने कैश पूरी तरह सुरक्षित बताया है।

उन्होंने बताया कि फायर ऑडिट अभी दो महीने पहले ही कराई गई थी। आग बुझाने के लिए नगरपालिका अनूपपुर, जैतहरी, अमलाई की अग्निशमन टीमों के साथ-साथ मोजर बेयर और अमरकंटक ताप विद्धुत केंद्र चचाई की अग्निशमन गाड़ियों ने संयुक्त प्रयास से आग में काबू पाया गया। घटना की सूचना पर एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति पर नियंत्रण में ले आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया।

बैंक जिस स्थान पर संचालित उस भवन में कई निजी बैंक संचालित है, साथ ही आसपास लोगों के घर हैं, जिसके कारण आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर के सक्रिय हो गई। इसके बाद आग बुझने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now