Next Story
Newszop

शिवसेना यूबीटी की उपनेता संजना घाडी शिंदे समूह में शामिल

Send Push

मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी की उपनेता और प्रवक्ता श्रीमती संजय घाडी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरी तरह सम्मान दिया जाएगा।

संजना घाडी शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता, उपनेता के साथ पूर्व नगरसेवक भी रह चुकी हैं। कांदिवली और मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में उनका वर्चस्व माना जाता है। इसलिए मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले संजना घाड़ी के शिवसेना यूबीटी छोड़ने से उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि धनुष-बाण और भगवा ध्वज हमारी आस्था, हमारी सांस और हमारा गौरव हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को आशातीत सफलता मिली है। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि उनकी शिवसेना ही असली है। संजना घाड़ी जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता हैं, उनके पार्टी में आने से पार्टी को फायदा होगा। इस अवसर पर विधान परिषद की उपसभापति एवं शिवसेना नेता विधायक डॉ. नीलम गोरहे उपस्थित थीं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now