नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत ने तेज़ तर्रार शुरुआत की है.
शेफाली वर्मा 63 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रही हैं. शेफाली ने छह चौके और एक छक्का जड़ा है.
इससे पहले शेफाली वर्मा ने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि स्मृति मंधाना अच्छी शुरुआत के बाद अपना अर्धशक बनाने से चूक गईं. उन्होंने 58 गेंद में 45 रन की पारी खेली.
भारत का स्कोर 24 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 140 रन है. शेफाली का साथ देने के लिए जेमिमा क्रीज पर मौजूद हैं.
टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.
बारिश की वजह से मैच तय समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. भारत और दक्षिण अफ़्रीका दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
मैच का ताजा स्कोरकार्ड देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका की प्लेइंग 11भारत : शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ़्रीका : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), तेज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिज़ान काप, सिनालो जाफ़्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
महिला क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन
Getty Images भारत और दक्षिण अफ़्रीका ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है इस मुक़ाबले के साथ ही एक नया विश्व चैंपियन मिलना तय है, क्योंकि दोनों ही टीम आज तक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ख़िताब नहीं जीती हैं.
भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज़्यादा महिला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है.
इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 बार वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम चार बार ट्रॉफ़ी जीती और न्यूजीलैंड ने एक बार.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में

आखिर आ ही गई Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक! Vida VXZ का टीजर आउट, EICMA 2025 बनेगा गेम-चेंजर





