हार्दिक पांड्या का तूफ़ान भी मुंबई इंडियंस की किस्मत को नहीं बदल सका और टीम को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा.
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के सामने 222 रन का लक्ष्य रखा. मुंबई इंडियंस नौ विकेट पर 209 रन तक ही पहुंच सकी.
12 रन की जीत के साथ बैंगलोर की टीम ने दिग्गज टीमों को उनके घरेलू मैदान में हराने का सिलसिला जारी रखा है.
आरसीबी ने इस बार पिछली चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स पर, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर और अब मुंबई इंडियंस को वानखेड़े पर हराकर इस सिलसिले को बनाए रखा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें
मुंबई इंडियंस को आख़िरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. मिचेल सेंटनर और नमन धीर बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रुणाल पांड्या ने पहली गेंद पर सेंटनर को बाउंड्री लाइन पर कैच कराया.
यह कैच इसलिए हो सका, क्योंकि वहां लंबे कद के टिम डेविड मौजूद थे. उनकी जगह कोई और होता तो यह छक्का हो सकता था.
क्रुणाल ने दूसरी गेंद पर दीपक चाहर को कैच आउट कराकर मैच टीम की झोली में डाल दिया. यह विकेट शानदार कैच का परिणाम रहा.
फिल साल्ट ने गेंद पकड़ने के समय सोचा कि वह बाउंड्री लाइन के बाहर जा रहे हैं, तो उन्होंने गेंद को अंदर खड़े टिम डेविड की ओर उछाल दिया.
यहीं नहीं क्रुणाल पांड्या ने आख़िरी गेंद पर नमन धीर को लपकवा दिया और इस ओवर में तीन विकेट लेने में सफल हो गए. क्रुणाल ने पहले तीन ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट निकाला था.
लेकिन, आख़िरी ओवर ने उन्हें मैच का सफलतम गेंदबाज़ बना दिया. उन्होंने 45 रनों पर चार विकेट निकाले.
हार्दिक पांड्या भले ही अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके. पर उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकेगा.
टीम के चार प्रमुख बल्लेबाजों के 99 रन के स्कोर पर आउट हो जाने पर मैच बैंगलोर की पकड़ में दिख रहा था, क्योंकि 12 ओवर पूरे हो गए थे. यहां से मैच में मुंबई की वापसी मुश्किल लग रही थी.
लेकिन हार्दिक ने हेजलवुड के फेंके 14वें ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर और फिर क्रुणाल के अगले ओवर में दो छक्के लगाकर मात्र आठ गेंदों में 33 रन बनाकर मैच का रुख़ मोड़ने की कोशिश की.
हार्दिक को इस प्रयास में तिलक वर्मा से भी अच्छा सहयोग मिला. इस जोड़ी ने 34 गेंदों में 89 रन जोड़कर मुंबई की उम्मीदें बढ़ा दीं.
पर भुवनेश्वर कुमार ने पहले तिलक वर्मा को और फिर हेजलवुड ने हार्दिक को कैच आउट करा दिया.
हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. अगर वे कुछ और गेंद खेलने के लिए टिक गए होते, तो मैच का नतीजा बदल भी सकता था.
जिन तिलक वर्मा को पिछले मैच में रिटार्यड आउट कर दिया गया था, वे इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे.
उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करके जता दिया कि पिछले मैच में उनको बाहर रखने का फ़ैसला ग़लत था. उन्होंने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.
प्लेयर ऑफ़ द मैच पाटीदारइससे पहले बैंगलोर की टीम के कप्तान रजत पाटीदार की आक्रामक बल्लेबाज़ी का सिलसिला जारी रहा. उन्होंने 32 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 64 रन की पारी खेली. इसमें पांच चौके और चार छक्के लगाए.
पाटीदार के कप्तान बनने के बाद से प्रदर्शन में निखार आ गया है. वह स्पिन के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 2024 से लेकर अब तक स्पिनरों के ख़िलाफ़ 27 छक्के लगाए हैं.
इस दौरान उनसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले सिर्फ़ क्लासेन हैं.

आरसीबी की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंकों से तीसरे स्थान पर है, जबकि पांच मैचों में चार हार के साथ मुंबई इंडियंस के केवल दो अंक हैं.
रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, "गेंदबाज़ों ने जिस दिलेरी के साथ गेंदबाज़ी की, वह प्रशंसनीय है. वास्तव में मेरा प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड पूरी गेंदबाज़ी यूनिट को जाता है."
"क्रुणाल ने आख़िरी ओवर में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वैसा करना आसान नहीं है. हमने फ़ैसला किया था कि मैच को लंबा लेकर जाएंगे और आख़िर के लिए क्रुणाल का एक ओवर रखेंगे."
वहीं मुंबई इंडियंस की हार पर हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम एक बार फिर दो शॉट्स से पीछे रह गए. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कहूं. हम पॉवरप्ले में कुछ ओवरों में रन नहीं बना पाए, इस कारण हमें लक्ष्य का पीछा करने में दिक़्क़त हुई."
विराट के अर्धशतक ने दिया पारी को आधारविराट कोहली इस सीजन में अच्छी रंगत में खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अब तक का सबसे तेज़ अर्धशतक 29 गेंदों में जमाया.
उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में छक्का लगाकर इसे पूरा किया. उन्होंने 42 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. इससे पारी को मजबूती मिली.
विराट ने इस सीजन में इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. असल में 2016 के बाद आईपीएल में यह उनका सबसे तेज़ अर्धशतक है.
उन्होंने 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 28 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी.
एक ओर जहां बैंगलोर के लिए विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.
इस सीज़न के चार मैचों में वे अब तक केवल 38 रन बना पाए हैं. बैंगलोर के ख़िलाफ़ उन्होंने अच्छी शुरुआत ज़रूर की और नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 रन बनाए.
जब लगा कि वे सेट हो गए हैं, तो अचानक से आउट हो गए. वे ठीक ठाक खेलते दिखते हैं और एकाएक विकेट दे बैठते हैं, यही वजह है कि उनकी बल्लेबाज़ी की आलोचना भी हो रही है.
उनकी नाकामी के चलते मुंबई की टीम पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. पावरप्ले में टीम के रन तो नहीं बन रहे हैं, साथ ही एक-दो विकेट गिरने से टीम पर दबाव बन रहा है.
टीम को रोहित शर्मा के रंगत में खेलने का इंतज़ार है. ऐसा होते ही टीम लगातार चार हार के झटके से उभर सकती है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)