रविवार को मीरपुर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सिरीज़ के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
हालांकि, मैच के बाद पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सलमान मिर्ज़ा चर्चा में रहे.
लाहौर के रहने वाले सलमान मिर्ज़ा ने इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. पाकिस्तान के चयनकर्ता उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे शाहीन शाह अफरीदी के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख सकते हैं.
मीरपुर में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में सलमान मिर्ज़ा ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया और बांग्लादेश के तीन में से दो विकेट अपने नाम किए.
सलमान मिर्जा ने 3.2 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. लेकिन उनका यह प्रदर्शन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सका.
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पाकिस्तान सुपर लीग से आए चर्चा में
सलमान मिर्ज़ा की चर्चा इस साल खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीज़न से शुरू हुई.
सलमान मिर्ज़ा ने लाहौर क़लंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग का ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार मैच खेलते हुए नौ विकेट हासिल किए. इनमें से एक मुक़ाबले में उन्होंने चार विकेट भी लिए.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के ख़िलाफ़ खेले गए अहम मुक़ाबले में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे और टीम को ख़िताब जीतने की दौड़ में बनाए रखा था.
पीएसएल में शानदार प्रदर्शन के बाद सलमान मिर्ज़ा का नाम चर्चा में आया और उन्हें पहली बार बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया.
पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी बीते कुछ समय से ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी वह कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाए.
शाहीन अफ़रीदी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया.
बाएं हाथ के गेंदबाज़ होने की वजह से सलमान मिर्ज़ा को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
शाहीन अफ़रीदी की तरह सलमान मिर्ज़ा भी दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ गेंद को अंदर की तरफ़ लाने में माहिर हैं. इसके अलावा, उनके पास गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराने की क्षमता भी है.
अच्छी रफ़्तार होने की वजह से भी पाकिस्तान के क्रिकेट फ़ैन अक्सर सलमान मिर्ज़ा की तुलना शाहीन अफ़रीदी से करते हैं.
- डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
- मैनचेस्टर टेस्ट में करुण नायर के प्लेइंग इलेवन में होने या न होने को लेकर उठते सवाल
- लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की जंग और टीम इंडिया की हार की पाँच बड़ी वजहें
घरेलू क्रिकेट में सलमान मिर्ज़ा ने बेहतर प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह शाहीन अफ़रीदी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
सलमान मिर्ज़ा के पास घरेलू क्रिकेट में 24 टी20 मैच खेलने का अनुभव है. इन 24 मुक़ाबलों में उन्होंने 14.58 के बेहतरीन औसत से 41 विकेट हासिल किए हैं.
इतना ही नहीं, 23 मैचों में सलमान मिर्ज़ा ने तीन मौक़ों पर एक पारी में चार विकेट भी लिए हैं.
आठ जुलाई को जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन किया था, तो बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने सलमान मिर्ज़ा के चयन की सराहना की थी.
रमीज़ राजा ने कहा था, "सलमान मिर्ज़ा के क्विक आर्म एक्शन से मैं प्रभावित हूं. सलमान मिर्ज़ा ने पीएसएल में बेहतरीन खेल दिखाया है और यह एक शानदार चयन है."
डेब्यू मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर फ़ख़र ज़मान ने सलमान मिर्ज़ा को कैप दी.
कैप देते हुए फ़ख़र ज़मान ने कहा, "मैं पिछले पांच-छह साल से आपको खेलते हुए देख रहा हूं. आप एक बेहद ही स्पेशल प्लेयर हैं. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आप लंबा खेलेंगे. हमें उम्मीद है कि जैसे इस साल पीएसएल में आपने बेहतरीन खेल दिखाया, वैसा ही अच्छा प्रदर्शन यहां भी करेंगे."
सोशल मीडिया पर भी चर्चासलमान मिर्ज़ा के डेब्यू की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी देखने को मिली.
बासित सुभानी नाम के यूजर ने लिखा, "सलमान मिर्ज़ा के करियर का आगाज शानदार रहा है."
जमालुद्दीन ने भी सलमान मिर्जा की गेंदबाजी की सराहना की. उन्होंने लिखा, "सलमान मिर्ज़ा क्या बेहतरीन गेंदबाज हैं."
पाकिस्तान शाहीन आर्मी के नाम से चलने वाले हैंडल भी सलमान मिर्ज़ा के खेल की तारीफ की.
इस हैंडल ने लिखा,"सलमान मिर्ज़ा अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. ये कमाल की बात है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- हर दिन मैराथन दौड़ने का एक अनोखा प्रयोग जिससे पता चला दिल की सेहत का हाल
- स्प्रिंट में नया सितारा: कौन हैं भारत के सबसे तेज़ रनर बनने वाले अनिमेष कुजूर?
- जब केबीसी के लिए रज़ामंदी देने से पहले अमिताभ बोले- हाँ, मैं साइन करूंगा लेकिन...
You may also like
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह
जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? जानें किन नामों की हो रही चर्चा
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम