Next Story
Newszop

भारत के साथ मैच पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स क्या कह रहे हैं?

Send Push
Gareth Copley/Getty Images मिस्बाह-उल-हक़ ने मैच से पहले खिलाड़ियों पर दबाव की बात कही है

एशिया कप 2025 में रविवार को वो अहम दिन है जिसका क्रिकेट फ़ैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुक़ाबला होना है.

दुबई में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट फ़ैन्स के बीच तो चर्चा हो ही रही है, इसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है.

पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

विपक्षी कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने सरकार से इस मैच को कैंसल करने तक की मांग की थी, जिसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि अगर टीम इस मैच में हिस्सा नहीं लेगी, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को आख़िरी जीत अक्तूबर 2021 में मिली थी. उस वक़्त आईसीसी टी20 विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता था.

इससे पहले 10 सितंबर को भारतीय टीम ने यूएई के साथ अपना मैच 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीता था.

वहीं पाकिस्तान ने 12 सितंबर को ओमान के साथ खेले मैच में 93 रनों से जीत हासिल की थी.

image SAM PANTHAKY/AFP via Getty Images भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रिकेट फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कहा?

'गेम ऑन है' नाम के एक में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक़, उमर गुल, शोएब मलिक और शोएब अख़्तर ने रविवार को होने वाले इस मैच को लेकर चर्चा की.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने मैच से पहले खिलाड़ियों पर प्रेशर को लेकर टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, "मैच से पहले खिलाड़ी के दिमाग़ में थोड़ा तनाव होता है कि क्या होगा क्या नहीं, लेकिन उन्हें नॉर्मल रहना चाहिए. टीम मैनेजमेंट और कप्तान की भूमिका भी ज़रूरी है. अगर आप बहुत ज़्यादा बार कहेंगे बड़ा इम्पॉर्टेंट मैच है, बड़ा इम्पॉर्टेंट मैच है, तो खिलाड़ी जो नहीं भी सोच रहे होंगे वो हो जाएगा."

उन्होंने पाकिस्तान की टीम को नसीहत भी दी और कहा, "जब हम खेलते थे तो हमारी कोशिश होती थी कि हमारी शुरुआत अच्छी हो. एक दफ़ा जो टीम पहले पंच मार देती है उसका मनोबल काफ़ी बढ़ जाता है. फिर दूसरी टीम के लिए खेलना आसान नहीं होता."

वहीं खिलाड़ियों पर दबाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी उमर गुल ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के मैच में हमेशा से ज़्यादा प्रेशर होता है. मीडिया में हो रही चर्चा और फ़ैन्स की उम्मीदों की वजह से खिलाड़ियों पर काफ़ी प्रेशर होता है."

उन्होंने कहा कि इस प्रेशर में वही खिलाड़ी परफ़ॉर्म कर सकता है "जिसका ये माइंडसेट हो कि उन्हें परफ़ॉर्म करना है और सुपरस्टार बनना है."

उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ मैच में जीत हासिल करने की अहमियत के बारे में बात की और कहा, "ये हमारे क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हाल के वक्त में हमारी जो परफ़ॉर्मेंस रही है उसकी वजह से हमारे कई फ़ैन्स नाराज़ हो गए. खिलाड़ियों के लिए ये एक अच्छा मौक़ा है कि वो जो नाराज़ फैन्स हैं वो एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करना शुरू करें."

  • जब शोएब अख़्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने जड़ा छक्का- एशिया कप के पांच रोमांचक मैच
  • भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग, टिकटों की बिक्री पर भी चर्चा तेज़
  • भारत के वे दो गांव जहां के लोग बरसाते हैं एक दूसरे पर पत्थर, क्या है पूरी कहानी
image Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने पाकिस्तानी टीम को 'अंडरडॉग' बताया है

इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की टीम को जो चीज़ हैंडल करनी चाहिए वो है प्रेशर.

उन्होंने कहा, "देखा जाए तो हम लोग अंडरडॉग्स हैं, उसे मैं मौक़ा मानूंगा. इसलिए आपको अपना बेस्ट परफ़ॉर्मेंस देना चाहिए. इससे पहले के मैच छोटी टीमों के साथ हुए हैं तो भारत के साथ होने वाला मैच सही मायनों में आपकी परीक्षा है."

उन्होंने कहा, "काफ़ी लोगों की नज़र इस मैच पर है. जो प्लेयर इन-फ़ॉर्म में हैं उन्हें उसी को बनाए रखना चाहिए. 11 खिलाड़ियों में से चार या पांच का भी खेल बढ़िया रहा तो गेम आपके खाते में होगा."

उन्होंने कहा, "सबसे अच्छा यह रहेगा कि पाकिस्तान कम रन में भारत के तीन से चार विकेट निकाल ले. ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की टीम भारत को हरा सकती है. जीत का दूसरा मौक़ा ये होगा कि मिडिल ऑर्डर के दोनों स्पिनर्स तीन-तीन विकेट लें. अगर उनके बैटर्स नहीं आउट हुए तो मुश्किल होगी."

भारत के साथ खेले गए कई मैचों में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे शोएब अख़्तर ने पाकिस्तान की टीम को सलाह दी कि वो रविवार के मैच में ऑलराउंडर्स को उतारने के चक्कर में न पड़े.

उन्होंने कहा, "एक सिलेक्टर के तौर पर आप सभी विकल्प नहीं चुन सकते, आपको जोखिम लेना पड़ता है. अपनी वो टीम उतारें जो इंडिया के ख़िलाफ़ उतारनी चाहिए. तीन फ़ास्ट बोलर, दो स्पिनर और सभी बैट्समैन. टीम में एक ऑलराउंडर काफी है."

भारत के ख़िलाफ़ मैच को लेकर उन्होंने कहा कि "आप ये तय मानकर चलिए वो आपको डॉमिनेट करेंगे. वो ये सुनिश्चित करेंगे कि वो आपका मनोबल तोड़ें. अगर मैं साफ़ कहूं तो भारतीय टीम चाहेगी कि वो फ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेले."

भारतीय टीम के बारे में उन्होंने कहा कि "टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद मज़बूत है, ये भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइन अप है."

मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या दिखा? image Gareth Copley/Getty Images भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट

अल जज़ीरा ने अपनी रिपोर्ट में मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान के बयानों को जगह दी.

वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार जहां भारत की तरफ़ से क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट इसमें शामिल हुए पाकिस्तान की तरफ से युवा खिलाड़ी सईम अयूब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए.

शनिवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों को कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार जहां डोशेट ने बेहद सतर्कता से सवालों के जवाब दिए. वहीं सईम ने हाल के मैचों में पाकिस्तान के भारत को न हरा पाने की वजहों पर उठे सवालों को सीधे-सीधे नज़रअंदाज़ करते हुए कहा "जो बीत गया सो बात गई."

रयान से पूछा गया कि पहलगाम हमले के बाद देश में लोगों की भावनाएं इस मैच से जुड़ी हैं तो क्या खिलाड़ियों के मनोबल पर इसका असर होगा.

जवाब में ने कहा, "ये संवेदनशील मामला है और ज़ाहिर है कि खिलाड़ियों के दिमाग़ पर इसका असर होगा, क्योंकि वो भारतीयों की संवेदनाओं को साझा करते हैं."

हालांकि उन्होंने कहा कि मैदान पर उतरते समय खिलाड़ियों को "अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को पीछे छोड़ देना चाहिए और जितना हो सकेगा खिलाड़ी प्रोफ़ेशनल तरीके़ से खेलेंगे."

एक सवाल ये भी किया गया कि खेल के मैदान का इस्तेमाल पहले भी कई मौक़ों पर विरोध करने के लिए किया गया है, क्या भारतीय टीम को भी ऐसा करना चाहिए था.

इसके जवाब में सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि उन्हें लगता है कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, "लोगों की राय इस पर अलग-अलग हो सकती है. लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी किस तरह खेलते हैं वो बताता है कि खिलाड़ी देश के बारे में क्या महसूस करते हैं. मैं ये समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और भारत सरकार के फ़ैसलों का पालन कर रहे हैं."

  • इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ में ऐसे नज़र आया भारत के पेस अटैक का नया दम
  • चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया
  • शेफ़ाली वर्मा वर्ल्ड कप टीम से बाहर, प्रतिका रावल को तरजीह देने की क्या रही वजह?
image Dan Mullan/Getty Images पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सईम अयूब प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल हुए

वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सईम अयूब ने अब तक भारत के ख़िलाफ़ कोई मैच नहीं खेला है.

वो अक्सर टीम के लिए ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर खेलते हैं लेकिन हाल के वक्त में उनका परफ़ॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है.

इस साल मई से खेले गए 15 टी20 मैचों में उन्होंने केवल चार मैचों में 40 से अधिक रन बनाए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी परफ़ॉर्मेंस से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "एक ही खिलाड़ी से हर बार मैच जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती. टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हम कोशिश करते हैं कि हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे. हम सिर्फ़ मेहनत कर सकते हैं और उम्मीद कर सकते हैं कि नतीजा हमारे पक्ष में हो."

टीम के लिए इस मैच की अहमियत को लेकर सईम ने कहा, "कुछ लोगों के लिए ये बड़ा मुक़ाबला हो सकता है, लेकिन हमारे लिए ये सिर्फ़ एक और मैच है, जहां हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना है."

पाकिस्तान के 'क्रिकेट अंकल' का संदेश

खलीज टाइम्स ने एक लेख में पाकिस्तान क्रिकेट के फ़ैन अब्दुल जलील के बयान को जगह दी.

'क्रिकेट अंकल' के नाम से भी जाने जाने वाले अब्दुल अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 100 से ज़्यादा मैच के गवाह बन चुके हैं.

76 साल के अब्दुल कहते हैं, "ये एक क्रिकेट मैच है, लोगों को इसे बस एन्जॉय करना चाहिए और अच्छे खेल की तारीफ़ करनी चाहिए. अगर आपके पास टिकट है तो जाइए, मज़े लीजिए, लेकिन दूसरी टीम और दोनों टीमों के फ़ैंस का सम्मान करिए."

खलीज टाइम्स के ज़रिए उन्होंने क्रिकेट फ़ैन्स को संदेश दिया कि जीतना और हारना खेल का हिस्सा है.

उन्होंने कहा, "मेरा नारा है- क्रिकेट मज़े के लिए है, तनाव के लिए नहीं. क्रिकेट प्यार के लिए है, लड़ाई के लिए नहीं. दोनों टीमों के फ़ैंस के लिए मेरा यही संदेश है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • 'श्रेयस की गलती नहीं, पर उनके बदले किसे निकालें?' अगरकर के जवाब पर क्यों उठे सवाल
  • मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को किया 'क्लीन-बोल्ड'
image
Loving Newspoint? Download the app now