राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन पिछले महीने 28 अप्रैल से शुरू हुए थे। वहीं, इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई रखी गई थी। लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यानी अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का और मौका है। वहीं, हाल ही में कांस्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले 9617 रिक्त पदों पर भर्ती की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10000 कर दिया गया है।
आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिन बढ़ाई गई
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10000 पदों पर भर्ती की जा रही है। पहले इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को 17 मई तक आवेदन करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार (14 मई) को स्पष्ट किया है कि अब अभ्यर्थी 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यानी अब आवेदन के लिए 8 दिन और मिलेंगे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए इस कार्यालय की अधिसूचना दिनांक 09 अप्रैल 2025 जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से 28 अप्रैल से 17 मई तक राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल), लोक सेवा केन्द्र सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क एवं विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, जो अब 25 मई तक आमंत्रित किए जाएंगे।एडीजी पाण्डेय ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की समय सीमा में वृद्धि की गई है तथा आवेदकों को अंतिम तिथि 17 मई के स्थान पर 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 8 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
383 पद बढ़ाए
इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने सोमवार (12 मई) को संशोधित अधिसूचना जारी कर 11 जिलों में 383 पद बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके बाद राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिलों, इकाइयों और बटालियनों में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड और ऑपरेटर तथा पुलिस दूरसंचार में चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। 11 जिलों में 383 नए पदों की बढ़ोतरी के बाद निकट भविष्य में कुल 10 हजार नए कांस्टेबल राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल होंगे।
You may also like
प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी
श्रीनगर के बाद भुज एयरबेस पर रक्षा मंत्री ने वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया
कान्स 2025 में नितांशी गोयल का ग्लैमरस डेब्यू, तस्वीरें आईं सामने
शव रख हंगामा करने में 16 नामजद सहित 40 पर केस दर्ज
Oneplus 13s : कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड फोन में शानदार फीचर्स, जानें क्या बनाता है इसे खास