जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर टोंक में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। टोंक में बुधवार को घंटाघर पर लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता मोहसिन रशीद ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों पर फायरिंग कर उनकी हत्या की है।
इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है। हर कोई चाहता है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर सख्त कार्रवाई की जाए। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को ईश्वर दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस कायराना हरकत के विरोध में विभिन्न समाज व पार्टियों के नेता व युवा घंटाघर पर एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विकार खान, अब्दुल रज्जाक, अशोक बैरवा, मासूम अली, आतिफ नकवी, अख्तर सुलेमान, अमजद उल्लाह, फरीद खान, खालिद देशवाली आदि मौजूद रहे।
आतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा रोष
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। इसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, बुधवार से जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार सुबह जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया, वहीं बुधवार रात स्थानीय लोगों ने घंटाघर पर मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
You may also like
थाईवान जलडमरूमध्य में फिलीपींस का उकसावा : आग से खेलने का खतरनाक खेल
सीसीएस की बैठक के बाद यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी बोले, 'आर-पार की लड़ाई'
हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना 'बुरा संकेत', पहलगाम हमले पर बोले इजरायल के राजदूत
जलवायु परिवर्तन से निपटने की चीन की गति धीमी नहीं होगी : शी चिनफिंग
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना