सिरोही जिले के आबू रोड और मावल स्टेशनों के बीच बदमाशों ने पटरियों पर सीमेंट का खंभा रख दिया था। आबू रोड से गुजरात जा रही अरावली एक्सप्रेस रविवार शाम करीब 5:35 बजे खंभे से टकरा गई। हालाँकि, इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर प्रारंभिक जाँच की, अजमेर स्थित रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचित किया और शाम 5:40 बजे ट्रेन को रवाना किया।
इस सूचना के बाद, आबू रोड स्थित आरपीएफ, जीआरपी और रीको पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुँची। इकबालगढ़ रेलवे स्टेशन के पीडब्लूआई, रेलवे अधिकारी दिनेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रविवार को 14701 अरावली एक्सप्रेस ट्रेन आबू रोड-मावल स्टेशन सेंट्रल ओएचई किमी 605/11-13 (आईआर किमी 605/3-4) अप लाइन पर शाम 5:15 बजे गुजरात की ओर जाने वाली आबू रोड स्टेशन से रवाना हुई थी।
रेलवे लाइन पर सीमेंट का खंभा रखा गया था
आबू रोड और मावल स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को पटरी से उतारने या क्षतिग्रस्त करने के इरादे से सीमेंट का खंभा लगा दिया। यह खंभा अप लाइन पर गुजर रही अरावली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकरा गया। इससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। रिपोर्टों से पता चलता है कि घटना में रेलवे लाइन के उस पार लगे सीमेंट के खंभे का इस्तेमाल किसान अपने खेतों की बाड़ लगाने के लिए करते हैं।
ट्रेन 5 मिनट तक रुकी
जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान ट्रेन 5 मिनट तक रुकी रही और फिर रवाना हो गई। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। आबू रोड रीको थाने के एसआई पुखराज गोदारा ने बताया कि इस घटना को किसी असामाजिक तत्व ने अंजाम दिया है। गनीमत रही कि कोई हादसा या जनहानि नहीं हुई। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। आसपास के जंगल में तलाशी ली गई है।
You may also like
IND vs WI, Innings Highlights: अहमदाबाद टेस्ट सिराज-बुमराह ने किए 7 शिकार, सिर्फ इतने 162 रनों पर ढेर वेस्टइंडीज
आज गांधी जयंती पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 111 कैदी होंगे रिहा
पद्म विभूषण छन्नू लाल का निधन दुखद, हमने बहुत बड़ी प्रतिभा खो दी: जयवीर सिंह
भारत के पास अच्छे तैराक, ज्यादा तैराकों की जरूरत : माइकल बोहल
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मिला जबरदस्त सपोर्ट, 1.15 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए : अश्विनी वैष्णव