धौलपुर में एनएच-123 पर सैंपऊ कस्बे के बाईपास पर कदम खंडी हनुमान मंदिर मोड़ पर ईको कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको कार बाइक से टकराकर खेत में जा गिरी और तीन बार पलटी खा गई। हादसे में ईको सवार 5 लोग और बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।
सभी घायलों को पहले सैंपऊ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सुरेश चंद ने बताया कि वह गुजरात के भरूच में अपने भाई के परिवार के साथ रहता है। गांव में चाचा की मौत की खबर मिलने पर वह भरतपुर बस स्टैंड से ईको किराए पर लेकर गांव जा रहा था। सैंपऊ बाईपास पर मोड़ के पास अचानक हाईवे पर एक बाइक आ गई और दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में ईको सवार सुरेश, संजय, संजय की पत्नी प्रीति और उनके बच्चे सृष्टि और प्रियांशु घायल हो गए। बाइक सवार सुमन पाराशर और उसका बेटा रुआल भी घायल हो गए।थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
क्या श्रेयस अय्यर को नंबर 3 से हटाकर ग्लेन मैक्सवेल को देंगे मौका? रिकी पोंटिंग ने दिया मजेदार जवाब
सीएम धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की दूरी 26 किमी घटेगी
मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
गाजियाबाद : पत्नी की हत्या कर पति ने गाेली मार की खुदकुशी
यमुनानगर : डंपर-ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में मासूम की मौत