राजस्थान से हज यात्रा-2025 आज (1 मई) शाम से शुरू हो रही है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज शाम 6:10 बजे पहली हज फ्लाइट उड़ान भरेगी, जिसमें 164 यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। यह विमान जेद्दा होते हुए मदीना पहुंचेगा। हज कमेटी ने यात्रियों को सख्त हिदायत दी है कि वे फ्लाइट के समय से कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करें। ताकि समय पर दस्तावेज सत्यापन और इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।
हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर विशेष काउंटर
हज कमेटी के अनुसार, 1 मई से 8 मई तक राजस्थान से कुल 17 फ्लाइट हज यात्रियों को लेकर रवाना होंगी। रोजाना एक या दो फ्लाइट के जरिए अलग-अलग जिलों से हज यात्रियों को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष काउंटर, मेडिकल सुविधाएं और सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है।
देशभर से 1 लाख से ज्यादा लोग हज पर जाएंगे
हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने हज यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने मक्का-मदीना की तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी 1 लाख 22 हजार 518 तीर्थयात्रियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा, "इस साल की हज यात्रा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी के लिए सुचारू और निर्बाध हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षित, धन्य और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हज यात्रा के लिए प्रार्थना करता हूँ।"
You may also like
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से मिल रहा है रिटर्न, लगभग 1 साल में ही हो जाएगा अच्छा मुनाफा
Tata Motors: टाटा मोटर्स की बिक्री में आ गई कमी, देखें कितना रह गया अब आंकड़ा
India Pakistan : बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़का आक्रोश, पहलगाम हमले से तेज हुई आजादी की मांग
डीएवी हेहल स्कूल में हुआ मज़दूर दिवस पर कार्यक्रम