मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दो बहनें और एक भाई मवेशियों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे। तीनों की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे बांसवाड़ा के सल्लोपाट ताना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव में हुई। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गलिया गांव निवासी सुरमाल के घर शादी समारोह था। सुरमाल की बहन और जीजा भरत अपने बेटे युवराज (4) और बेटी जीनल (6) को गुरुवार को शादी में शामिल होने के लिए पास के गांव खूंटी नारजी से लाए थे।
माता-पिता शुक्रवार को घर लौट आए, बच्चे मामा के घर रुके
गुरुवार रात सभी सुरमाल के घर रुके। शुक्रवार सुबह बहन और जीजा अपने गांव खूंटी नारजी चले गए और दोनों बच्चों को अपने मामा के घर खूंटा गलिया में छोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे युवराज और जीनल अपने मामा सुरमाल की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए थे। इस दौरान युवराज तालाब में चला गया। उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बहन जीनल भी पानी में कूद गई। मीनाक्षी भी दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद गई। लेकिन तीनों बाहर नहीं आ सके और तीनों की डूबने से मौत हो गई। तालाब में मिले तीनों के शव जब काफी देर तक तीनों तालाब से वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशने निकले। तालाब के पास मवेशी चरते मिले लेकिन तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। दोपहर 3 बजे बच्चे तालाब में डूबे मिले।
परिजन और ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से बाहर निकाला और झालोदा अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने घटना की सूचना सल्लोपाट थाने में दी। पुलिस ने तीनों शवों का सल्लोपाट पीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीनाक्षी कक्षा 3, जीनल कक्षा 2 और युवराज कक्षा 1 की छात्रा थी।
You may also like
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⁃⁃
06 अप्रैल को राजयोग बनने से इन राशियों को हो सकता हैं लाभ
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ⁃⁃
अय्याश शौहर ने की दूसरी शादी, WhatsApp पर शेयर की ऐसी तस्वीर…की पहली बेगम की निकल गई चीख और फिर....
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ⁃⁃