राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत एसीबी अब तक दर्जनों भ्रष्ट पटवारियों पर शिकंजा कस चुकी है। लेकिन इसके बावजूद पटवारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ताजा मामला सीकर जिले से आया है, जहां एक भ्रष्ट पटवारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। पटवारी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत का सौदा किया था। वहीं, अब उसे 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। सीकर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने परिवादी से जमीन नामांतरण के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
3000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
एसीबी के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसे रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा है। पटवारी सुनील कुमार उससे जमीन नामांतरण के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उसे परेशान किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने इस पर संज्ञान लिया और इसका सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने 6000 रुपये की रिश्वत ली। सोमवार (18 अगस्त) को पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिस दौरान उसे 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत के मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुनील कुमार को पकड़ लिया।
सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि पटवार मंडल खंडेलसर का पटवारी सुनील कुमार जमीन नामांतरण के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। मामले का सत्यापन करवाते समय आरोपी ने 6 हजार रुपये ले लिए थे और आज पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।
You may also like
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे
क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान